Karva Chauth 2023: पत्नी को गिफ्ट में दे सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 200km से भी ज्यादा है रेंज
Karva Chauth 2023 Gift to Wife: इस करवाचौथ अपनी पत्नी को इलेक्ट्रिक स्कूटर का तोहफा दे सकते हैं, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं.
Karva Chauth 2023 Gift to Wife: नवंबर के पहले दिन यानी कि 1 नवंबर को करवाचौथ का त्यौहार है. करवाचौथ का त्योहार महिलाओं के लिए काफी खास होता है. इस दिन महिलाएं पूरा दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. ऐसे में करवाचौथ को और स्पेशल बनाने के लिए आप अपनी पत्नी को कुछ तोहफे दे सकते हैं. करवाचौथ पर अपनी पत्नी को इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) गिफ्ट कर सकते हैं. इस लिस्ट में देश के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं, जैसे Ola S1 Pro, TVS iqube, Bajaj Chetak समेत इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. इस करवाचौथ अपनी पत्नी को इलेक्ट्रिक स्कूटर का तोहफा दे सकते हैं, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं.
OLA S1 Pro
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ओला एस1 प्रो का आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप रेंज 195 किलोमीटर बताई गई है. इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल ने कुछ दिन पहले बताया था कि नवरात्रि और दशहरे के दौरान हर 10 सेकंड में इस स्कूटर की बुकिंग हो रही थी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.47 लाख रुपए है.
TVS iQube
लिस्ट में अगले इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है TVS iQube का. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 100 km तक की रेंज मिलती है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 78 km/h की टॉप स्पीड देता है और 4.30 घंटे में 0-80 फीसदी तक की चार्जिंग कर देता है. कंपनी 3 वेरिएंट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करती है. हालांकि इसमें एक स्कूटर की बुकिंग बंद कर रखी है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए से भी ज्यादा है.
Ather 450X
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिसमें एक है Ather 450x और दूसरा है Ather 450s. कंपनी का Ather 450X प्रीमियम स्कूटर में से एक है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kmh का बैटरी पैक दिया है, जो 150 km की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपए है.
Bajaj Chetak
देश की दिग्गज टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज अपने दमदार और पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को बेचती है. इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 108 km की रेंज देता है और 63 km/h की टॉप स्पीड देता है.
Hero Vida V1
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 110 किलोमीटर की रेंज देता है. यानी कि सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 110 किमी की रेंज देता है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये स्कूटर 3.2 सेकंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है. इसके अलावा मात्र 65 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए है.
Simple One
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 212 किलोमीटर रेंज देने का दावा करता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 km/h है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.77 सेकंड्स में 0-40 km/h की स्पीड पकड़ लेता है.
01:07 PM IST