ऑड-ईवन योजना : इन कारों को दिल्ली में एंट्री से नहीं होगी परेशानी, जानिए क्या है कारण
दिल्ली में पॉल्यूशन घटाने के लिए एक बार फिर ऑड-ईवन (Odd-Even) योजना लागू होने वाली है. दिल्ली सरकार इसे नवंबर में लागू करेगी.
दिल्ली सरकार इस साल भी इन हाइब्रिड कारों को ऑड-ईवन योजना से छूट दे सकती है. (Dna)
दिल्ली सरकार इस साल भी इन हाइब्रिड कारों को ऑड-ईवन योजना से छूट दे सकती है. (Dna)
दिल्ली में पॉल्यूशन घटाने के लिए एक बार फिर ऑड-ईवन (Odd-Even) योजना लागू होने वाली है. दिल्ली सरकार इसे नवंबर में लागू करेगी. लेकिन ऐसे कार मालिक जिनके पास सुजुकी सियाज (Suzuki Ciaz), होंडा एकार्ड (Honda Accord) या टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) जैसे हाइब्रिड वैरिएंट वाली कार है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार इस साल भी इन हाइब्रिड कारों को ऑड-ईवन योजना से छूट दे सकती है.
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सीएनजी वाहनों, इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड वाहनों समेत कुछ अन्य श्रेणी के वाहनों को इस योजना से छूट दी जाएगी. ऑड-ईवन नियम के तहत, ऑड-ईवन संख्या की लाइसेंस प्लेट वाले वाहनों को वैकल्पिक दिनों में चलने की अनुमति दी जाती है.
दिवाली के बाद यातायात के लिए ऑड-ईवन नियम लागू किया जाएगा. यह योजना 4 नवंबर से 15 नवंबर के बीच दिल्ली में लागू होगी. यह तीसरी बार होगा जब प्रदूषण विरोधी नियम को राष्ट्रीय राजधानी में लागू किया जाएगा.
TRENDING NOW
दिल्ली सरकार ने शहर में एयर पॉल्यूशन कम करने के लिए नवंबर में 7 सूत्री कार्ययोजना लागू की है. योजना के भाग के रूप में, दिल्ली के प्रत्येक वार्ड में दो पर्यावरण मार्शल होंगे और स्थानीय सरकार नवंबर में लोगों को एन-95 मास्क वितरित करेगी.
कई स्टडी में दिल्ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में पाया गया है. इससे लोगों को श्वांस लेने में दिक्कत तक आती है. जैसे ही सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, खतरनाक स्थिति पैदा हो जाती है.
12:55 PM IST