निसान ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV 'किक्स' से हटाया पर्दा, हुंडई क्रेटा और डस्टर को देगी टक्कर
जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV निसान किक्स से पर्दा हटा दिया है. इसे कंपनी जनवरी 2019 में लॉन्च करने की तैयारी में है.
निसान की नई एसयूवी किक्स से उठा पर्दा
निसान की नई एसयूवी किक्स से उठा पर्दा
जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV निसान किक्स से पर्दा हटा दिया है. इसे कंपनी जनवरी 2019 में लॉन्च करने की तैयारी में है. वैश्विक स्तर पर निसान किक्स को पहले ही प्रदर्शित किया जा चुका है. कंपनी के अनुसार, भारत में लॉन्च की जाने वाली निसान किक्स ग्लोबल वेरिएंट के मुकाबले आकार में बड़ी है. इसे चेन्नई स्थित कंपनी के डिजाइन सेंटर में डेवलप किया गया है और इस कार का प्रोडक्शन भी चेन्नई के रेनॉ और निसान के संयुक्त मालिकाना हक वाले प्लांट में किया जाएगा.
निसान किक्स का इंजन
निसान किक्स का इंजन निसान टेरेनो से लिया गया है। इस SUV में 1.6 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 103 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है. डीजल इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर का है. नियान टेरेनो के गियरबॉक्स की बात करें तो निसान किक्स में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शन दिया गया है. निसान किक्स में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होगा या नहीं इस बात की पुष्टि अभी कंपनी ने नहीं की है.
निसान किक्स का लुक
What happens when technology meets fashion? It creates Innovation That Excites. Brilliant show by Cute Circuit! #NissanKicks pic.twitter.com/fZdZkS5iVG
— Nissan India (@Nissan_India) October 18, 2018
TRENDING NOW
निसान किक्स के अगले हिस्से में कंपनी की सिग्नेचर वी-मोशन ग्रिल लगाई गई है और इसमें लगे बड़े आकार के स्वैप्टबैक हेडलैंप्स के साथ पैने बूमरैंग आकार के LED डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं. कार का बंपर LED फॉगलैंप्स से लैस है. इस SUV में निसान ने ट्विन-5-स्पोक अलॉय व्हील्स देने के साथ कंट्रास्ट के साथ झुकती हुई रूफ दी है. कार का पिछला हिस्सा एलईडी टेललैंप्स के साथ आता है और अच्छे डिजाइन का टेलगेट और दमदार बंपर इसे और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं.
There it is! Masculine lines, tall stance, provocative design, presenting The New Nissan Kicks. #NissanKicks pic.twitter.com/TDshDbya3u
— Nissan India (@Nissan_India) October 18, 2018
04:12 PM IST