Audi के बाद इस लग्जरी कार कंपनी ने बढ़ाए दाम, नए साल से इतनी महंगी हो जाएंगे मॉडल्स
Mercedes Price Hike: लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग सेगमेंट में Audi के बाद अब Mercedes ने भी अपने कई मॉडल्स की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.
Mercedes Price Hike: कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. ऐसे में नए साल में कई कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इसी सिलसिले में जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भी अपनी कार को महंगा करने का ऐलान कर दिया है. लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग सेगमेंट में Audi के बाद अब Mercedes ने भी अपने कई मॉडल्स की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. इसके अलावा टाटा मोटर्स, मारुति, ह्युंदै समेत कई कार कंपनियों ने दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. कुल मिलाकर नए साल में कार खरीदने की प्लानिंग करेंगे तो अब के मुकाबले ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा.
इन कारणों से बढ़ी कीमत
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कच्चे माल, जिंस और लॉजिस्टिक्स की बढ़ती लागत को आंशिक रूप से कम करने के लिए ये बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है. कंपनी ने बताया कि नए साल यानी एक जनवरी से भारत में चुनिंदा मॉडल की कीमतों में 2 परसेंट तक की बढ़ोतरी करेगी.
इन मॉडल पर इतनी बढ़ेगी कीमत
कीमतों में बढ़ोतरी C-Class के लिए 60,000 रुपए से लेकर GLS SUV के लिए 2.6 लाख रुपये और ‘टॉप-एंड’ आयातित Mercedes-Maybach S 680 के लिए 3.4 लाख रुपये तक होगी. मर्सिडीज-बेंज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा कि बढ़ती लागत की भरपाई करने और लाभदायक कारोबारी संचालन तथा मूल्य स्थिति को बनाए रखने के लिए चुनिंदा मॉडल की कीमतें मामूली रूप से बढ़ाई जाएंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि हम इस वृद्धि का अधिकतर भार खुद उठाएंगे, लेकिन इसका कुछ भार बाजार पर भी डाला जाएगा. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ए-क्लास सेडान से लेकर एसयूवी जी63 एएमजी तक बेचती है. कंपनी के विभिन्न मॉडल की कीमत 46 लाख रुपये से 3.4 करोड़ रुपये तक है.
Audi ने भी बढ़ाई कीमतें
कंपनी ने 1 जनवरी 2024 से अपनी सभी कार की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि नए साल से ऑडी की सभी कार के प्राइस में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. ये नई कीमत 1 जनवरी 2024 से ही लागू हो जाएगी. ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी.
04:13 PM IST