Alto का नया वर्जन बाजार में आया, Tata ने भी पेश की पहली इलेक्ट्रिक SUV
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी छोटी कार आल्टो (Alto) का नया अपग्रेडेड संस्करण बाजार में उतारा है. इसकी शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये है.
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी छोटी कार आल्टो (Alto) का नया अपग्रेडेड संस्करण बाजार में उतारा है. इसकी शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये है. मारुति सुजुकी के इस संस्करण को एरो एज डिजाइन, बेहतर इंटीरियर, अच्छा माइलेज और नये सेफ्टी फीचर्स के साथ लाया गया है.
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड आज अपनी नई आल्टो वीएक्सआई-प्लस (VXI-Plus) को पेश करने की घोषणा करती है. नये संस्करण में स्मार्टप्ले स्टूडियो भी है, जिसमें 17.8 सेंटीमीटर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम्स लगा है. इसे एंड्रायड आटो और एप्पल कार प्ले के साथ लाया गया है.
ये हैं खासियत
यह नया संस्करण BS-6 मानकों के अनुरूप है. इसका इंजन नए एमिशन नॉर्म्स के साथ आया है. कंपनी का दावा है कि कार का माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है. नई आल्टो में सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाया गया है. अगली दोनों सीट में एयरबैग होंगे. वाहन पीछे करते हुये पार्किंग सेंसर की सुविधा उपलब्ध है. वाहन की गति को लेकर चेतावनी और चालक और सह-चालक दोनों के लिये सीट बेल्ट नहीं पहने होने की जानकारी देने की प्रणाली इसमें लगी है.
TRENDING NOW
टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘नेक्सन ईवी’
ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने गुरुवार को अपना पहला इलेक्ट्रिक SUV नेक्सन ईवी (Nexon EV) को प्रदर्शित किया. इसे कुछ सप्ताह के भीतर ही बाजार में बिक्री के लिये पेश किया जायेगा. कंपनी ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को उसके सबसे लोकप्रिय SUV नेक्सन के आधार पर तैयार किया गया है. यह जिपट्रॉन (Ziptron) प्रौद्योगिकी से लैस है.
यह एक बार चार्ज करने पर न्यूनतम 300 किलोमीटर चलने में सक्षम है और महज 9.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति प्राप्त कर सकता है. कंपनी ने कहा कि Nexon EV की एडवांस बुकिंग शुक्रवार से शुरू होगी. हालांकि उसने वाहन की कीमत या डिलिवरी की तारीख की जानकारी नहीं दी. कीमत के बारे में कंपनी ने कहा कि नेक्सन ईवी AMT संस्करण से करीब 20 प्रतिशत महंगा होगा. इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है.
यामाहा मोटर इस साल बेचेगा 6.50 लाख वाहन
टूव्हीलर कंपनी यामाहा (Yamaha) मोटर इंडिया ने 2020 में घरेलू बाजार में 6.50 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य रखा है. यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लि. के VP रविंदर सिंह ने कहा कि कंपनी ने 2019 में 6.24 लाख वाहन बेचे हैं. अगले साल कंपनी का लक्ष्य 6.50 लाख वाहनों की सेल का है.
08:12 AM IST