ALTO, Wagon R देगी 150 किमी का माइलेज, इंजन में कराना होगा बस इतना चेंज
पेट्रोल-डीजल की चढ़ती कीमतों के बीच मोदी सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दे रही है.
सरकार का उद्देश्य वर्ष 2030 तक देश में 100 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ाने का है. (फोटो : डीएनए)
सरकार का उद्देश्य वर्ष 2030 तक देश में 100 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ाने का है. (फोटो : डीएनए)
पेट्रोल-डीजल की चढ़ती कीमतों के बीच मोदी सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दे रही है. सरकार का उद्देश्य वर्ष 2030 तक देश में 100 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ाने का है. ऐसे में आपके पास भी मौका है कि आप अपनी पुरानी कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट (Retrofitting) करा सकें. इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि ईंधन खर्च भी घट जाएगा. अनुमान के तौर पर पेट्रोल-डीजल कार का खर्च 6.5 रुपए प्रति किलोमीटर के आसपास आता है. जबकि, इलेक्ट्रिक कार पर एक रुपए प्रति किमी से भी कम खर्च आता है.
हैदराबाद की कंपनी को मिला लाइसेंस
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो कार मालिक अपनी पुरानी कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराना चाहते हैं उनके लिए हैदराबाद की एक कंपनी ऑफर लाई है. हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी ई-ट्रायो (E-Trio) देश की पहली ऐसी फर्म है जिसे ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) से मान्यता मिली है.
यह कंपनी आपकी मौजूदा कार में रेगुलर आईसी इंजन रेट्रोफिट कर सकती है. इस कंपनी को मारुति आल्टो (Alto) और वैगन आर (Wagon R) को पूर्णत: इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करने का लाइसेंस मिला हुआ है.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
कैसे कन्वर्ट होगी कार
इलेक्ट्रिक किट में मोटर और बैटरी पैक दिया गया है. ये उपकरण दक्षिण कोरिया और चीन से मंगाए गए हैं. ई-ट्रायो ने कंट्रोलर को खुद विकसित किया है. रशलेन की खबर के मुताबिक कंपनी ने इलेक्ट्रिक किट के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट में कंपनी का दावा है कि रेट्रोफिटेड आल्टो और वैगन आर इलेक्ट्रिक वाहन सिंगल चार्जिंग में 150 किमी तक चल पाएंगे. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इन वाहनों को कभी भी और कहीं भी चार्ज किया जा सकता है.
1 माह में 1000 कार होंगी कन्वर्ट
कंपनी की योजना 1 माह में 1000 कारों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने की है. कंपनी पहले साल में 5000 कन्वेंशनल कारों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करेगी. कंपनी इलेक्ट्रिक किट में और सुधार करने के लिए शोध कर रही है. साथ ही एआरएआई से अन्य कारों को पेट्रोल से इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने के लिए मंजूरी लेने का प्रयास कर रही है.
02:37 PM IST