Maruti Suzuki GRAND VITARA पर से उठा पर्दा, स्मार्ट हाइब्रिड एसयूवी खुद होती है चार्ज, देखें लुक जानें क्या है खास
Maruti suzuki GRAND VITARA 2022: यह एसयूवी (Maruti suzuki GRAND VITARA) एक लीटर में 27.97 किलोमीटर का सफर तय करती है. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग ओपन कर दी है.
नई Maruti suzuki GRAND VITARA 2022 में लीथियम आयन बैटरी लगी है.
नई Maruti suzuki GRAND VITARA 2022 में लीथियम आयन बैटरी लगी है.
Maruti suzuki GRAND VITARA 2022: मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार मारुति सुजुकी विटारा पर से भारत में बुधवार को पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस कार की ग्लोबल अनविलिंग की है. कंपनी ने इसे एक मल्टी डाइमेंशनल एसयूवी बताई है, जो हर तरह की सड़क पर चलने में सक्षम है. यह एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है. यह एसयूवी (Maruti suzuki GRAND VITARA) एक लीटर में 27.97 किलोमीटर का सफर तय करती है. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग ओपन कर दी है. इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मौजूद है. कंपनी ने इस मौके पर Nexaverse भी लॉन्च किया. यह एक डिजिटल दुनिया होगी जहां ग्राहक कार डिटेल का एक्सपीरियंस कर सकते हैं और कार के बारे में ज्यादा जान और बुकिंग कर सकेंगे.
कार की बैटरी खुद होती है चार्ज
नई Maruti suzuki GRAND VITARA 2022 में लीथियम आयन बैटरी लगी है. इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है. इसमें लगी बैटरी खुद ही चार्ज होती है. कार का सस्पेंसन भारतीय सड़क के मुताबिक लगाया गया है.
कार में हैं ये खास
एसयूवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, रीयर डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल और TPMS मौजूद हैं. इसके अलावा, डिजिटल क्ल्स्टर, नेक्सावेव ग्रिल, 17 इंच एलॉय व्हील, NEXTre 3डी एलईडी टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, 9 इंच का इन्फोटेन्मेंट स्क्रीन सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट फीचर्स मौजूद हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कार में इंजन और मोड
मारुति सुजुकी विटारा हाइब्रिड दो पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन.यह एसयूवी 4 ड्राइव मोड- EV, Eco, Power और Normal में उपलब्ध है.ग्रैंड विटारा को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन और 3-ड्यूलटोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.
01:38 PM IST