Maruti Brezza ने Hyundai Venue को बिक्री के मामले में दी पटकनी, यहां जानें डिटेल
SUV sales: मई से नवंबर तक Maruti Brezza, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Tata Nexon और Ford EcoSport को मिलाकर कुल 1,67,369 यूनिट एसयूवी की बिक्री हुई.
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है. (जी बिजनेस)
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है. (जी बिजनेस)
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एसयूवी मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) ने जून 2019 से नवंबर 2019 के बीच बिक्री में एसयूवी Hyundai Venue को पटकनी दे दी है. इस साल जब मई में ह्युंडई वेन्यू लॉन्च हुई थी, तब इसका असर ये हुआ कि विटारा ब्रेजा की बिक्री घट गई. लेकिन ब्रेजा ने फिर करवट ली और पिछले छह महीने में चार महीने बिक्री में मारुति ब्रेजा आगे रही, दो महीन वेन्यू रहेगी. रशलेन की खबर के मुताबिक, इन मई से नवंबर तक Maruti Brezza, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Tata Nexon और Ford EcoSport को मिलाकर कुल 1,67,369 यूनिट एसयूवी की बिक्री हुई.
इतनी हुई दोनों की कुल बिक्री
जून से नवंबर तक Maruti Suzuki Brezza की कुल बिक्री 53,904 यूनिट दर्ज की गई. जबकि इस दौरान Hyundai Venue की कुल बिक्री 53,873 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई. जून के बाद ब्रेजा की बिक्री में गिरावट को ऐसे समझ सकते हैं कि जून में ब्रेजा जहां 8,871 यूनिट बिकी थी, वह जुलाई में घटकर मात्र 5,302 यूनिट पर लुढ़क गई. जबकि वेन्यू की बिक्री जून में 8,763 यूनिट हुई थी जो जुलाई में बढ़कर 9,585 यूनिट हो गई.
तीन महीने 10000 यूनिट से ज्यादा बिकी ब्रेजा
जून के बाद सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में ब्रेजा की बिक्री लगातार 10000 यूनिट से ज्यादा रही, जबकि वेन्यू की बिक्री इससे कम दर्ज की गई. ब्रेजा की सितंबर में 10,362 यूनिट, अक्टूबर में 10,227 यूनिट और नवंबर में 12,033 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई. वेन्यू की बिक्री सितंबर में 7,942 यूनिट, अक्टूबर में 8,576 यूनिट और नवंबर में 9,665 यूनिट दर्ज की गई.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है. यह एसयूवी बीएस 6 वेरिएंट में आएगी. इसका इंजन 1.5 लीटर का होगा, जो 103 एचपी का पावर देगा. मारुति की कार Ciaz और Ertiga का इंजन भी इसी तरह है. सबसे कम बिक्री इस दौरान Mahindra XUV300, Ford EcoSport और Tata Nexon की बिक्री कम रही.
02:02 PM IST