हलचल मचाने को तैयार है महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, Mahindra XUV400 EV से कल उठेगा पर्दा, देखें किस रंग की होगी कार
Mahindra XUV400 EV: यह कार टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी को सीधी टक्कर देगी. महिंद्रा इस नई इलेक्ट्रिक कार को शानदार डिजाइन और रेंज के साथ सामने लाने को तैयार है.
Mahindra XUV400 EV: इलेक्ट्रिक कार का क्रेज लोगों के बीच धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार के कारोबार पर अब विशेष तौर पर फोकस करने लगी है. महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Mahiondra XUV400 पर से 8 सितंबर को पर्दा उठाने जा रही है. यह कार टाटा नेक्सॉन ईवी को सीधी टक्कर दे सकती है.पिछले दिनों आनंद महिंद्रा ने खुद इस कार (Mahindra XUV400 EV) के अनविल होने की तारीख की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था-आज एक बहुत ही शुभ दिन है, इसलिए जल्द ही आपके रास्ते में आने वाले एक और पर्दा उठाने की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है.इस पोस्ट में महिंद्रा ने एक टीजर वीडियो पोस्ट किया था.
ऐसी दिखेगी यह इलेक्ट्रिक कार
बाहरी लुक यानी एक्सटीरियर की बात करें तो नई XUV400 महिंद्रा की ही XUV300 से बड़ी होगी और इसमें एक नया और अपडेटेड फ्रंट फेस होगा. नए फ्रंट फेस के अलावा, इसमें एक रियर डिज़ाइन खास तौर पर डिजाइन किया मालूम पड़ता है. एक नया कॉपर ट्विन पीक्स लोगो और एक स्पेशल लाइट ब्लू कलर भी देखने को मिलेगा.कार (Mahindra XUV400 EV) में फ्रंट ग्रिल,बम्पर पर कॉपर कलर एलिमेंट और नए एल-आकार के एलईडी डीआरएल इसके लुक को शानदार बनाते दिखेंगे.
इंटीरियर में हो सकता है इतना कुछ
अन्दर के लुक यानी इंटीरियर की बात करें तो नई महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट और नए कलर की थीम देखने को मिल सकती है. कार के अन्दर अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक जैसी कई सुविधाएं शामिल हो सकती हैं. इसकी भी पूरी संभावना है कि नई XUV400 इलेक्ट्रिक SUV के साथ एक बड़ा सनरूफ, ऑटो-डिमिंग IRVM, और एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसी सुविधाएँ भी मिल सकती हैं.
400-450 किमी का मिल सकता है रेंज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक से ज्यादा पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. ज्यादा पावरफुल एडिशन में 150 बीएचपी का पावर जेनरेट होने की क्षमता हो सकती है. अगर रेंज की बात करें, तो एक बार चार्ज करने पर लगभग 400-450 किमी होने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी ने ऐसी अभी किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. 8 सितंबर को कार (Mahindra XUV400 EV) के रिवील होते ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक, फीचर्स और खूबियों को लेकर सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा.
01:03 PM IST