Mahindra की नई इलेक्ट्रि्क कार का 15 अगस्त को होगा आगाज, मल्टी सेंसर एक्सपीरियंस कराएगी कार,जानें पूरी डिटेल
Mahindra new electric car: कंपनी की तरफ से जारी टीजर से पता चलता है कि कार में एडजस्टिंग सीट, एडजस्टिंग क्लाइमेट,सेटिंग म्यूजिक प्रेफरेंस, एडजस्टिंग एम्बिएंट कलर और दूसरे कई यूनिक फीचर्स मौजूद होंगे.
Mahindra new electric car: घरेलू ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) इस महीने 15 अगस्त को भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पर से पर्दा उठाएगी. कंपनी के मुताबिक, उस दिन उस इलेक्ट्रिक कार का (Mahindra new electric car) वर्ल्ड प्रीमियर होगा. बेहद शानदार डिजाइन और फीचर्स से लैस इस कार की अनविलिंग को लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीजर भी जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि महिंद्रा की इस कार (Mahindra new electric car) का मुकाबला टाटा मोटर्स की अविन्या और कर्व से हो सकती है. महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को दुनिया के सामने लाने के लिए जोरदार तैयारी में जुटी है.
कार में होंगे ये फीचर्स
कंपनी की तरफ से जारी टीजर से पता चलता है कि कार में एडजस्टिंग सीट, एडजस्टिंग क्लाइमेट,सेटिंग म्यूजिक प्रेफरेंस, एडजस्टिंग एम्बिएंट कलर और दूसरे कई यूनिक फीचर्स मौजूद होंगे. कार में आपको मल्टी सेंसर एक्सपीरियंस होने वाला है. टीजर से संकेत मिलता है कि कार के फ्रंट और बैक में काफी स्टाइलिश हेडलैम्प और लाइट्स लगे होंगे. कार का डैशबोर्ड और इंटीरियर बेहद आकर्षक मालूम पड़ता है. कार के पिछले हिस्से की डिजाइन भी बेहद यूनिक लगती है.
आनंद महिंद्रा ने कहा-नई दुनिया में स्वागत है
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (anand mahindra) ने इस नई इलेक्ट्रिक कार (Mahindra new electric car) को अनविल करने को लेकर सोशल मीडिया पर कहा कि आजादी, पुराने रास्तो से आजादी. 15 अगस्त को आइए महिंद्रा बोर्न इलेक्ट्रिक (Mahindra Born Electric) की नई दुनिया का स्वागत करें. उन्होंने ट्विटर पोस्ट में Mahindra electric car का टीजर भी पोस्ट किया है.
Freedom. Freedom from the old pathways. On August 15, welcome to the new world of @MahindraRise @born_electric pic.twitter.com/lMrSVUYvWl
— anand mahindra (@anandmahindra) August 4, 2022
TRENDING NOW
महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप ने तैयार किया
कंपनी के मुताबिक, इस कार (Mahindra new electric car) का डिजाइन भारत में नहीं बल्कि ब्रिटेन में महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप ने तैयार किया है.कार को ग्लोबल डिजाइनरों और एक्सपर्ट्स की टीम ने बनाया है.महिंद्रा अपने इलेक्ट्रि्क मोबिलिटी कारोबार में पूरी तरह से फोक्स्ड है और आने वाली कारों की काफी तैयारियां हर मोर्च पर कर रही हैं. भारत में हाल के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति कस्टमर्स के रुझान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
02:48 PM IST