Fortuner को टक्कर देने आ रही है Mahindra Alturas, 26 नवंबर को लॉन्च होगी ये दमदार और खूबसूरत SUV
Mahindra Alturas नवीनतम पीढ़ी के Ssyangyong Rexton SUV पर आधारित है. यह XUV 500 से ऊंचा मॉडल होगा.
26 नवंबर को लॉन्च होगी Mahindra Alturas SUV
26 नवंबर को लॉन्च होगी Mahindra Alturas SUV
Mahindra की नई SUV Alturas अब 24 नवंबर को लॉन्च होगी. हालांकि, पहले इसकी लॉन्च की तारीख 19 नवंबर थी लेकिन कंपनी ने किसी कारणवश इसे टाल दिया है. Mahindra Alturas नवीनतम पीढ़ी के Ssyangyong Rexton SUV पर आधारित है. यह XUV 500 से ऊंचा मॉडल होगा. SUV मार्केट में महिंद्रा की यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और इसुजु एमयूएक्स को कड़ी देने वाली है.
आकर्षक लुक के साथ होगी लॉन्च
Mahindra Alturas बिल्कुल नए लुक में लॉन्च होगी. इसके ग्रिल का लुक महिंद्रा फैमिली का ही है. इसे फ्रेम कंस्टक्शन में कुछ बदलाव के साथ Rexton से अलग लुक दिया गया है. आपको बता दें कि Mahindra Alturas महिंद्रा की सभी SUV में सबसे टॉप होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दो वैरिएंट में लॉन्च होगी Mahindra Alturas
महिंद्रा की यह SUV दो वैरिएंट्स में लॉन्च होगी. लोअर वैरिएंट G2 ट्रिम होगी जो 2WD होगी. दूसरा वैरिएंट G4 होगा जो 4WD के साथ फुली लोडेड होगा. इस SUV में 2.2 लीटर का इंजन हो सकता है जसे 180.5 हॉर्स पावर और 450एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. Mahindra Alturas में मर्सिडीज की तरह ही 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा.
03:12 PM IST