फेस्टिव सीजन में ₹21000 सस्ता हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, डुअल बैटरी के साथ देता है 200km की रेंज
Komaki LY Electric Scooter on Discount: कंपनी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है. बता दें कि पहले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,34,999 रुपए में मिलता था लेकिन अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,13,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ मिल रहा है.
)
Komaki LY इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर छूट
Komaki LY Electric Scooter on Discount: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्यूफैक्चर्र कंपनी Komaki फेस्टिव सीजन से पहले दमदार ऑफर लेकर आ रही है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन (Festive Season) में अपने एक इलेक्ट्र्रिक स्कूटर पर 21000 रुपए तक के डिस्काउंट को ऑफर किया है. कंपनी ने Komaki LY इलेक्ट्रिक स्कूटर को 21000 रुपए सस्ते में बेचने का प्रस्ताव रखा है. कंपनी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है. बता दें कि पहले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,34,999 रुपए में मिलता था लेकिन अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,13,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ मिल रहा है. बता दें कि कंपनी ने फेस्टिव सीजन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 21000 रुपए की छूट देने का ऐलान किया है. अब इस स्कूटर में ऐसा क्या खास है और कंपनी इसमें क्या-क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देती है, आइए जानते हैं.
Komaki LY की रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से डुअल बैटरी पैक दिया गया है, जो कि रिमूवल है यानी कि इस बैटरी को चार्ज करने के लिए स्कूटर से निकाल भी सकते हैं. डुअल बैटरी होने की वजह से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 160-200 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. लेकिन सिंगल बैटरी पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80-85 किलोमीटर की रेंज देने में ही सक्षम है.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 घंटे में 0-90 फीसदी की चार्जिंग कर देता है. सिंगल बैटरी में ये स्कूटर 55-60 किलोमीटर की स्पीड देता है और डुअल बैटरी में भी ये स्कूटर 55-60 किलोमीटर की स्पीड देता है. लेकिन डुअल बैटरी में स्कूटर की रेंज बढ़ जाती है.
Komaki LY की कीमत
TRENDING NOW

400 दिन की इस FD में इसी महीने मिलेगा निवेश का मौका, ब्याज मिलेगा इतना जो SBI की अन्य एफडी में भी नहीं

दिल्ली के पॉल्यूशन से तंग आ गए हैं तो करें इस गांव की सैर, यहां न एक भी सड़क है, न गाड़ियों का शोर और न ही प्रदूषण...

ये 3 Defence PSU स्टॉक बनेंगे रॉकेट! तुरंत खरीद लें, ₹2.23 लाख करोड़ को रक्षा खरीद मंजूरी का दिखेगा दम

ऑटो सेल्स में Tata Motors को झटका; त्योहारी सीजन में भी 1% की गिरावट, Maruti और Hyundai ने मारी बाज़ी

त्योहारी सीजन में Auto Sales ने पकड़ी रफ्तार, M&M और Toyota की पैसेंजर व्हीकल बिक्री में जबर्दस्त बढ़ोतरी
कीमत की बात करें तो सिंगल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 95,866 रुपए (एक्स-शोरूम) है और डुअल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,13,999 (एक्स-शोरूम) है. बता दें कि कंपनी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए 21000 रुपए का डिस्काउंट दिया है.
Komaki LY के फीचर्स
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में TFT स्क्रीन दी है, जिसमें ऑन बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम और कॉलिंग का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा स्कूटर के फ्रंट में LED लाइट्स दी गई हैं. वहीं 3000 WATT HUB MOTOR और 38 AMP CONTROLLER दिया गया है. इसके अलावा स्कूटर में पार्किंग असिस्ट्स, क्रूज़ कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:10 am