Komaki का फेस्टिव धमाका! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ फ्री मिल रही बैटरी और चार्जर, जानें क्या है खास
Komaki SE Dual Electric Scooter: कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric Scooter) के खरीदने पर ग्राहकों को एक फ्री चार्जर और साथ में बैटरी पैक भी मिलेगा. इसका मतलब ये कि एक बैटरी की कीमत पर ग्राहकों को 2 बैटरी और चार्जर का सपोर्ट मिलेगा.
Komaki SE Dual Electric Scooter: इस फेस्टिव सीजन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है तो Komaki अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने अपने दमदार और पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki SE Dual को खरीदने पर एक खास ऑफर जारी किया है. कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric Scooter) के खरीदने पर ग्राहकों को एक फ्री चार्जर और साथ में बैटरी पैक भी मिलेगा. इसका मतलब ये कि एक बैटरी की कीमत पर ग्राहकों को 2 बैटरी और चार्जर का सपोर्ट मिलेगा. फेस्टिव सीजन को भुनाने और ग्राहकों तक अपनी ज्यादा पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनियां कई ऑफर्स और डिस्काउंट लेकर आ रही हैं. लेकिन अगर आप इस फेस्टिव सीजन Komaki SE Dual इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो आपको एक बैटरी और चार्जर फ्री मिलेगा.
Komaki SE Dual पर खास ऑफर
इस फेस्टिव सीजन में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर कंज्यूमर को फ्री में बैटरी और चार्जर मिलने वाला है. एक और बैटरी पैक के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 160 किमी की जगह 200 किमी की राइड सपोर्ट देगा. इसके अलावा कंपनी ने एक और फेस्टिव तोहफा दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर को 2 नए कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.
Komaki SE Dual के मिलेंगे 2 नए कलर
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फेस्टिव सीजन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 नए कलर वेरिएंट्स को भी लॉन्च किया गया है. इसमें एक Charcoal Grey और Sacramento Green कलर शामिल है. कंपनी सिंगल बैटरी प्राइस पर डबल बैटरी और डबल चार्जिंग का सपोर्ट दे रही है.
इस टेक्नोलॉजी से लैस है Komaki SE Dual
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसी साल की शुरुआत में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नई टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स को ऐड किया था. कोमाकी एसई मॉडल्स को LiFePO4 स्मार्ट बैटरी के साथ अपडेट किया गया है. इस टेक्नोलॉजी ने स्कूटर में सेफ्टी और फायर रेजिस्टेंस टेक्नोलॉजी में और सुधार किया है. ये बैटरी 4-5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है. इस स्कूटर में आपको LED DRLs भी मिलते हैं.
Komaki SE Dual के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी आरामदायक सीट, LED फ्रंट विंकर्स, 3000 w हब मोटर, पार्किंग असिस्टेंस, क्रूज़ कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट्स भी मिलता है. इसके अलावा स्कूटर में नेविगेशन के लिए TFT स्क्रीन, साउंड कंट्रोल समेत कई फीचर्स मिलते हैं. स्कूटर में 20 लीटर का बूट स्पेस और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:00 PM IST