कियारा आडवाणी के कार कलेक्शन में शामिल हुई Mercedes Maybach S580, फीचर्स देख खुली रह जाएंगी आंखें
Kiara Advani Mercedes Maybach S580: मुंबई में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी ब्रांड न्यू कार Mercedes Maybach S580 से उतरती हुई नजर आईं.
Kiara Advani के कार कलेक्शन में जुड़ी एक और कार
Kiara Advani के कार कलेक्शन में जुड़ी एक और कार
Kiara Advani Mercedes Maybach S580: बॉलीवुड की काफी जानी-मानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में अपनी नई कार Mercedes Maybach S580 की सवारी करती नजर आईं. बता दें कि मुंबई में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी ब्रांड न्यू कार Mercedes Maybach S580 से उतरती हुई नजर आईं. बता दें कि सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी के लाखों में फॉलोइंग है. हाल ही में कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जापान का टूर करने गई थीं और बीते हफ्ते ही मुंबई वापस लौटी हैं. मुंबई लौटते ही कियारा आडवाणी काम पर वापस गईं और एक डबिंग स्टूडियो में जाते हुए उन्हें उनकी ब्रांड न्यू कार के साथ देखा गया. बता दें कि इससे पहले भी कियारा आडवाणी के पास कई कारें हैं, जिसमें लग्जरी कार भी शामिल हैं.
नई कार से पहुंची डबिंग स्टूडियो
दरअसल, इंस्टाग्राम पर विरल भयानी नाम के पापाराजो ने कियारा आडवाणी की नई कार के साथ वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में कियारा आडवाणी को उनकी ब्रांड न्यू Mercedes Maybach S580 के साथ देखा जा सकता है. इस कार का रंग ब्लैक है. इस कार की कीमत भारत में 2.92 करोड़ रुपए है और सुरक्षा के मामले ये कार काफी अव्वल मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस कपल ने अपनी 6 महीने की बेटी को गिफ्ट की Audi Q7, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
TRENDING NOW
कार के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 2 टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया गया है. कार में पैनारॉमिक सनरूफ दी जाती है. एयर कंडिशनिंग सीट्स, बैक सीट पर काल्फ मसाज, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील समेत कई शानदार फीचर्स हैं.
Mercedes Maybach S580 में सेफ्टी फीचर्स
इस कार में एयरबैग्स के साथ बेल्टबैग्स भी दिए गए हैं. 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है. गाड़ी में रियर एयरबैग, साइडबैग भी दिए गए हैं. गाड़ी में ड्राइविंग असिस्टेंस पैकेज भी दिया गया है. कार में V8, 3982 CC का इंजन दिया गया है, जो 370 बीएचपी और 700 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:07 AM IST