Box Office: SatyaPrem Ki Katha की कमाई में दूसरी दिन आई मामूली गिरावट, बॉक्स ऑफिस पर जमाए पैर
SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection Day 2: सत्यप्रेम की कथा की कमाई में दूसरे दिन गिरावट हुई है. हालांकि, कामकाजी दिन होने के बावजूद भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जानिए दो दिन में कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन.
SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection Day 2: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा की कमाई में दूसरे दिन गिरावट दर्ज हुई है. बकरीद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने कामकाजी दिन में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म ने दो दिन में 16 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म के लिए वीकेंड बेहद अहम है. भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ये दूसरी फिल्म है.
SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection Day 2: दो दिन में 16.25 करोड़ रुपए कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सत्यप्रेम की कथा ने शुक्रवार को सात करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले गुरुवार को फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म की कुल कमाई 16.25 करोड़ रुपए हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट ने ट्वीट कर कहा है, 'छुट्टी के अगले दिन ऑफिस खुलने के कारण सत्यप्रेम की कथा की दूसरी दिन की कमाई पर फर्क पड़ना तय था. नेशनल चेन्स में शाम के शोज ने गति पकड़ी है.'
The working day [Fri] - immediately after the holiday [Thu] - impacted the earnings of #SatyaPremKiKatha on Day 2… Evening shows, however, saw good momentum at national chains… Thu 9.25 cr, Fri 7 cr. Total: ₹ 16.25 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2023
The #KartikAaryan - #KiaraAdvani starrer -… pic.twitter.com/mqwPWEYG98
SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection Day 2: फिल्म को मिल रही है अच्छी माउथ पब्लिसिटी
तरण आदर्श के मुताबिक, 'कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म को पॉजीटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है. फिल्म तीसरे और चौथे दिन (शनिवार और रविवार) डबल डिजिट कमाई कर सकती है. अच्छी ग्रोथ से न सिर्फ खोई हुई जमीन वापस मिलेगी बल्कि एक सुरक्षित स्थान भी हासिल करेगी.' सत्यप्रेम की कथा कार्तिक आर्यन की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. इससे पहले भूल भुलैया 2 और लव आजकल 2 ने भी पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सत्यप्रेम की कथा को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आदिपुरुष और विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके, जरा बचके से टक्कर मिल रही है. आदिपुरुष फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी अंतिम सांसें गिन रही है. इसके अलावा जरा हटके, जरा बचके ने चार हफ्तों में 82.53 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
02:03 PM IST