Keeway ने भारत में लॉन्च की दो दमदार बाइक K300R और K300N, 10000 रुपए में कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग
Keeway K300R & K300N Launch: कंपनी ने दो दमदार बाइक को लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 2.65 लाख रुपए बताई जा रही है. इन दोनों बाइक का नाम K300R और K300N है.
Keeway K300R & K300N Launch: Keeway इंडिया ने भारत में अपनी दो दमदार बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज यानी 15 सितंबर को K300R और K300N को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इन बाइक की शुरुआती कीमत 2.65 लाख (एक्स शोरूम कीमत) बताई जा रही है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से इन दोनों बाइक की फोटो भी लॉन्च की है और साथ ही में कीमत का भी खुलासा किया है. K300N की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.65 लाख रुपए बताई जा रही है और K300R की कीमत 2.99 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) बताई जा रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि K300N एक स्ट्रीट फाइटर बाइक है, जबकि K300R पूरी तरह से स्पोर्ट्स मोटरबाइक है.
मात्र 10000 रुपए से करें बुकिंग
कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है कि दोनों बाइक K300R और K300N को 10000 रुपए की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकता है. यानी कि आप 10000 रुपए देकर अपनी कोई भी फेवरेट बाइक बुक कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि इन दोनों बाइक की डिलिवरी इस महीने के अंत तक हो जाएगी.
Introducing the fun twins! The #K300R and The #K300N. Cause the fun should never end!
— KeewayIndia (@keeway_india) September 15, 2022
K300 N price starts at just INR. 2.65 Lakhs and at just INR. 2.99 Lakhs for the K300 R.
Book yours online at INR 10,000/-
Please visit : https://t.co/TZ4YeuD8Jb or call:7328903004
T&C* Apply pic.twitter.com/usqT9sojyo
K300R और K300N की कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, K300N की एक्स-शोरूम कीमत 2.65 लाख रुपए है जबकि K300R की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है. K300R और K300N दोनों तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च की गई है.
K300N के स्पेसिफिकेशन
- इंजन - सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन
- पावर - 27.50 HP @8750 rpm
- टॉर्क - 25 Nm @7000 rpm
- वजन - 151 किलो
- फ्यूल टैंक कैपेसिटी - 12.5 लीटर
- व्हील - एलॉय व्हील
- ABS - ड्यूल चैनल
K300R के स्पेसिफिकेशन
- इंजन - सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन
- पावर - 27.50 HP @8750 rpm
- टॉर्क - 25 Nm @7000 rpm
- वजन - 165mm
- फ्यूल टैंक कैपेसिटी - 12 लीटर
- व्हील - एलॉय व्हील
- ABS - ड्यूल चैनल
03:00 PM IST