Kawasaki की नई निंजा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए जरूरी अपडेट, कंपनी जल्द लॉन्च करेगी Ninja 500
Kawasaki Ninja 500 To Be Launch: Kawasaki Ninja 500 बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है. बता दें कि ये बाइक Ninja 400 को रिप्लेस करेगी. कावासाकी ने नई वाली निंजा को EICMA 2023 में शोकेस किया था.
Kawasaki Ninja 500 To Be Launch: कावासाकी की नई निंजा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए कंपनी ने एक बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक टीज़र वीडियो जारी किया है. ये टीज़र वीडियो Kawasaki Ninja 500 का है और ये बाइक बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है. बता दें कि ये बाइक Ninja 400 को रिप्लेस करेगी. कावासाकी ने नई वाली निंजा को EICMA 2023 में शोकेस किया था. ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस बाइक को जल्द लॉन्च कर सकती है और कुछ नए अपडेट्स के साथ ये बाइक भारतीय बाजार में आ सकती है.
बीते साल नवंबर में अनवील की थी ये 2 बाइक
जापानी कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी पॉपुलर और सुपरबाइक्स के लिए मशहूर Kawasaki Ninja के 2 और नए मॉडल्स को ग्लोबली अनवील किए थे. कंपनी ने बीते साल नवंबर में ये दोनों मॉडल अनवील किए थे. कंपनी ने इटली के मिलान में आयोजित हुए EICMA 2023 में इन दोनों बाइक को लॉन्च किया था.
Kawasaki Ninja 500 में इंजन
कंपनी ने EICMA 2023 में Kawasaki Ninja 500 और Kawasaki Ninja Z500 को अनवील किया था. ये दोनों बाइक एक ही लिक्विड कूल्ड पैरेरल ट्विन इंजन के साथ आएंगी. बाइक में 451 सीसी का इंजन मिल सकता है. कंपनी ने बताया है कि Ninja 400 से ज्यादा टॉर्क मिल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसा माना जा रहा है कि बाइक का ये इंजन 42.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. हालांकि मैक्सिमम पावर 45 बीएचपी की हो सकती है. इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, जो स्लिप और असिस्ट्स क्लच के साथ आएगा.
Kawasaki Ninja 500 में क्या मिलेगा?
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि टॉप वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले मिलता है और साथ में USB-C चार्जिंग प्वाइंट मिलता है. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स, रियर में मोनोशॉक मिल सकता है.
01:38 PM IST