JAWA 42 और JAWA Classic मोटरसाइकिल की डिलिवरी होगी तेज, नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार
JAWA : कंपनी अपने ग्राहकों को इस खास बाइक की डिलिवरी जल्द करने की तैयारी कर चुकी है. कंपनी ने इसके लिए इनका प्रोडक्शन तेज कर दिया है. आपको बता दें, इन दोनों मोटरसाइकिल की वेटिंग पीरियड सात से नौ महीने तक चलती आ रही है.
दोनों मॉडल की बाइक की ऑनलाइन बुकिंग 25 दिसंबर 2018 क्लोज हुई थी.
दोनों मॉडल की बाइक की ऑनलाइन बुकिंग 25 दिसंबर 2018 क्लोज हुई थी.