Hyundai की इस कार ने Tata, Mahindra को पछाड़ा! Global NCAP रेटिंग में मिले 5 स्टार
Hyundai Verna 5 Star Rating: ग्लोबल एनकैप यानी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ने 2023 Hyundai Verna को क्रैश टेस्ट में 5- स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. कंपनी की इस कार को व्यस्क और बच्चों की सेफ्टी के लिहाज से अच्छे प्वाइंट्स मिले हैं.
Hyundai Verna को मिली 5 स्टार रेटिंग
Hyundai Verna को मिली 5 स्टार रेटिंग
Hyundai Verna 5 Star Rating: जापान की कार बनाने वाली कंपनी Hyundai की पॉपुलर सेडान कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. बता दें कि ग्लोबल NCAP में Hyundai verna को 5 स्टार रेटिंग मिली है. ये Hyundai की पहली कार है, जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली हो. भारतीय मार्केट में सुरक्षित कारों की भारी डिमांड है और सेफ्टी के मामले में नई ह्युंदै वर्ना ने भी झंडे गाड़ दिए हैं. ग्लोबल एनकैप यानी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ने 2023 Hyundai Verna को क्रैश टेस्ट में 5- स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. कंपनी की इस कार को व्यस्क और बच्चों की सेफ्टी के लिहाज से अच्छे प्वाइंट्स मिले हैं. बता दें कि 5 स्टार रेटिंग पाने वाली ये भारत की पांचवीं कार बनी है.
अडल्ट्स और चाइल्ड सेफ्टी में मिले इतने प्वाइंट्स
वयस्कों की सुरक्षा के लिए इस सेडान कार को 34 में से कुल 28.18 अंक मिले हैं, वहीं बच्चों की सेफ्टी के लिए 49 में से 42 अंक AAA पाए हैं. बता दें कि परफेक्ट 5 स्टार रेटिंग पाने वाली ये भारत की पांचवीं कार बनी है, इससे पहले फोक्सवैगन ग्रुप की स्कोडा स्लाविया, कुशक, फोक्सवैगन वर्टिस और टाइगुन को ये शानदार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.
.@HyundaiIndia Verna joins India’s constellation of five star cars in one of the final #SaferCarsForIndia results ahead of Bharat NCAP’s activation later this year.
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) October 3, 2023
Read the full story here: https://t.co/NkByq7Gznx#50by30 pic.twitter.com/XaGjKa1Ek8
Hyundai Verna में सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Verna में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये दोनों ही फीचर्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर इस कार में मिलते हैं. बता दें कि इस कार का क्रैश टेस्ट भारतीय बाजार के लिए ही वैलिड है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Global NCAP के सेक्रेटरी जनरल Alejandro Furas का कहना है कि वर्ना को 5 स्टार रेटिंग मिली है, जिसका हम स्वागत करते हैं. अब कंपनी के सेफ्टी में सुधार को लेकर उठाए गए कदम पर ग्राहकों को ज्यादा फोकस होगा. उन्होंने आगे कहा कि हम Hyundai के स्टेप की सराहना करते हैं कि वो बेस मॉडल में भी सेफ्टी को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसके अलावा Hyundai अपनी कार में ADAS फीचर को भी लेकर आ रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:06 AM IST