Hyundai Venue ने दिखाया दम, बुकिंग इस साल सात महीने में एक लाख के पार
Hyundai: इस एसयूवी को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी ने हाल में Hyundai VENUE की 1400 यूनिट को दक्षिण अफ्रीका एक्सपोर्ट की गई है. कंपनी इसकी बिक्री वहां 2 दिसंबर से करेगी.
Hyundai Venue में 3 इंजन ऑप्शन है. (Hyundai)
Hyundai Venue में 3 इंजन ऑप्शन है. (Hyundai)
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंडई मोटर (Hyundai Motor) ने अपनी नई एसयूवी VENUE की इस साल रिकॉर्ड बुकिंग हासिल की है. पिछले सात महीनों में कंपनी ने इस एसयूवी के लिए 1 लाख यूनिट से भी अधिक की बुकिंग प्राप्त की है. कंपनी ने शनिवार को इस बात की घोषणा की है. बता दें, ह्युंडई ने इस कार की बिक्री इसी साल मई में शुरू की थी. मई से जुलाई तक ही 50000 यूनिट की बुकिंग हो गई थी. वेन्यू की कीमत 6.50 लाख से 11.10 लाख रुपये तक है.
इस एसयूवी को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी ने हाल में Hyundai VENUE की 1400 यूनिट को दक्षिण अफ्रीका एक्सपोर्ट की गई है. कंपनी इसकी बिक्री वहां 2 दिसंबर से करेगी. कंपनी इस कार की नेपाल, भूटान, मॉरीशस, सेसल्श में भी बिक्री करेगी.
दमदार है इंजन
वेन्यू में 3 इंजन ऑप्शन है. एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp पावर देता है और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स पर बेस्ड है. दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन है. यह 89 bhp का पावर और 220 Nm का पीक टॉर्क देता है. आपको इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. तीसरा है, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो 118 bhp का पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
VENUE 10 रंगों में उपलब्ध है. वैसे साइड से यह क्रेटा की जैसी दिखती है. एसयूवी का इंटीरियर बेहद आकर्षक है. इसका लुक काफी बोल्ड है. वेन्यू को मई 2019 से अब तक भारत से करीब 90 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं. कंपनी का कहना है कि भारत में बनी वेन्यू की डिमांड भारत से बाहर के देशों में भी काफी बढ़ी है.
05:09 PM IST