नई क्रेटा के दीवाने बने लोग; 3 महीने में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग, सनरूफ समेत ये फीचर्स आ रहे पसंद
Hyundai Creta 2024 Bookings: कंपनी का कहना है कि सनरूफ और कनेक्टेड कार फीचर्स कस्टमर को ज्यादा पसंद आए हैं. कंपनी के मुताबिक, कार में दी गई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सेफ्टी फीचर्स, परफॉर्मेंस, कंफर्ट समेत कई फीचर्स ने इस कार को लोगों का फेवरेट बनाया है.
Hyundai Creta 2024 Bookings: साउथ कोरियाई कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग एसयूवी Creta को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसके 3 महीने में ही कार को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स मिल गई हैं. कंपनी ने बुकिंग्स के लेटेस्ट डाटा की जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि सनरूफ और कनेक्टेड कार फीचर्स कस्टमर को ज्यादा पसंद आए हैं. कंपनी के मुताबिक, कार में दी गई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सेफ्टी फीचर्स, परफॉर्मेंस, कंफर्ट समेत कई फीचर्स ने इस कार को लोगों का फेवरेट बनाया है. मात्र 3 महीने में ही कार को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया है.
सनरूफ की ज्यादा डिमांड
कंपनी ने बताया कि लोगों के बीच सनरूफ जैसी फीचर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. कंपनी की मिले बुकिंग्स के आंकड़ों के मुताबिक, कुल बुकिंग्स में से 71 फीसदी बुकिंग्स सनरूफ फीचर के लिए है और 52 फीसदी बुकिंग्स कनेक्टेड कार वेरिएंट्स के लिए है. कंपनी ने कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर Level 2 ADAS दिया हुआ है. कंपनी ने कार में 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 70 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.
कार में मिलते हैं ये स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
6 एयरबैग्स
3 प्वाइंट सीटबेल्ट्स
चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल
इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
नई क्रेटी की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रेटा फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 10,99,900 रुपये से लेकर 17,23,800 रुपये तक है. नई हुंडई क्रेटा 3 इंजन ऑप्शंस के साथ मिलेगी. इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है. नई Hyundai Creta में 4 ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT (Intelligent Variable Transmission), 7-speed DCT (Dual Clutch Transmission) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं.
11:11 AM IST