इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA को महज 10 दिन में मिली इतनी बुकिंग, 10 हजार लोगों ने की टेस्ट ड्राइव रिक्वेस्ट
KONA: कोना एसयूवी की कीमत 25.30 लाख रुपये है. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA एक बार फुल चार्ज होने पर यह 452 किलोमीटर का सफर तय करती है.
KONA को नॉर्मल मोड पर एसी लेवल चार्जर से चार्ज करने में 6 घंटे 10 मिनट लगते हैं. (जी बिजनेस)
KONA को नॉर्मल मोड पर एसी लेवल चार्जर से चार्ज करने में 6 घंटे 10 मिनट लगते हैं. (जी बिजनेस)
देश में हाल में पेश की गई पूरी तरह से पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai KONA को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है. लॉन्चिंग से लेकर 10वें दिन तक KONA के लिए 120 बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं. आपको बता दें कोना एसयूवी बीते 9 जुलाई को ही पेश किया गया है. पूरी दुनिया में अप्रैल 2018 से कोना के 15000 कस्टमर हैं. कोना एसयूवी की कीमत 25.30 लाख रुपये है. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA एक बार फुल चार्ज होने पर यह 452 किलोमीटर का सफर तय करती है.
हुंडई मोटर इंडिया के नेशनल सेल्स हेड विकास जैन ने कहा कि हमने इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रति लोगों का इतने कम समय में भरपूर समर्थन हासिल किया है. इससे यह स्पष्ट है कि भारत में लोग भविष्य की तकनीकों को अपनाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे डीलर के यहां कोना को लेकर पूछताछ और अन्य जानकारी लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति लोगों का नजरिया अब बदला है और लोगों में इसे अपनाने के प्रति रुचि बढ़ी है. हमें टेस्ट ड्राइव रिक्वेस्ट बड़ी संख्या में मिले हैं.
कोना की चार्जिंग
यह एसयूवी वैसे तो बैटरी के दो वेरिएंट- 39.2 kwh और 64 kwh बैटरी में है. लेकिन भारत में 39.2 kwh बैटरी वेरिएंट ही उपलब्ध है. कार को नॉर्मल मोड पर एसी लेवल चार्जर से चार्ज करने में 6 घंटे 10 मिनट लगते हैं. डीसी फास्ट चार्जर से कोना महज 57 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी.
TRENDING NOW
ये हैं खास फीचर्स
एसयूवी कोना में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10-वे पावर अजस्टबेल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे कई फीचर्स हैं. कार पर तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी होगी और बैटरी पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की वारंटी होगी. कंपनी के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक कार महज 9.7 सेकेंड में 0 से 100 प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर लगातार जोर दे रही है और ऑटो कंपनियों को इस पर काम करने को कहा है. हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को सड़कों पर बढ़ाने से पहले देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करना बड़ी चुनौती है.
09:08 AM IST