फेस्टिव सीजन में ₹2 लाख डिस्काउंट के साथ खरीदें Hyundai की ये दमदार SUV, चेक करें ऑफर
Hyundai Kona Electric Vehicle: ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Kona Electric Car पर डिस्काउंट ऑफर किया है. कंपनी ने इस कार पर फेस्टिव सीजन के लिहाज से 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया है.
)
Hyundai Kona Electric Vehicle: फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों को ऑटो कंपनियां अलग-अलग ऑफर्स देती हैं. कई कंपनियां होती हैं, जो फेस्टिव सीजन से पहले कार, बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट या ऑफर्स देती हैं. इन्हीं ऑफर्स का फायदा उठाकर ग्राहक कई बार सस्ती या कम दाम में किसी कार या बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं. इसी सिलसिले में ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Kona Electric Car पर डिस्काउंट ऑफर किया है. कंपनी ने इस कार पर फेस्टिव सीजन के लिहाज से 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया है. अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस कार को इस फेस्टिव सीजन में खरीद सकते हैं.
सितंबर महीने में ₹2 लाख का डिस्काउंट
कंपनी के एक ऑथराइज्ड डीलरशिप की वेबसाइट के मुताबिक, Hyundai अपनी इलेक्ट्रिक कार Kona पर 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. बता दें कि ये कंपनी इकलौती इसी इलेक्ट्रिक कार को भारत में बेचती है.
ऑफर के तहत ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक कार पर सीधा 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस पूरी तरह से कैश डिस्काउंट है, यानी कि अगर आप इस कार को खरीदने जाते हैं तो इसकी कीमत पर आपको 2 लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा.
Hyundai Kona की कीमत
TRENDING NOW

400 दिन की इस FD में इसी महीने मिलेगा निवेश का मौका, ब्याज मिलेगा इतना जो SBI की अन्य एफडी में भी नहीं

दिल्ली के पॉल्यूशन से तंग आ गए हैं तो करें इस गांव की सैर, यहां न एक भी सड़क है, न गाड़ियों का शोर और न ही प्रदूषण...

ये 3 Defence PSU स्टॉक बनेंगे रॉकेट! तुरंत खरीद लें, ₹2.23 लाख करोड़ को रक्षा खरीद मंजूरी का दिखेगा दम

ऑटो सेल्स में Tata Motors को झटका; त्योहारी सीजन में भी 1% की गिरावट, Maruti और Hyundai ने मारी बाज़ी

त्योहारी सीजन में Auto Sales ने पकड़ी रफ्तार, M&M और Toyota की पैसेंजर व्हीकल बिक्री में जबर्दस्त बढ़ोतरी
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार की कीमत 23.84 लाख और 24.03 लाख रुपए है, जो कि एक्स-शोरूम है. इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसे 39 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 452 किलोमीटर है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल करने में 9.7 सेकंड का समय लेती है. यह सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन के सात आती है. इसमें ईको, ईको प्लस, कंफर्ट और स्पोर्ट जैसे चार ड्राइविंग मोड हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:51 pm