Hyundai ईवी कस्टमर को मिलेगी ज्यादा सुविधा, ईवी चार्जिंग इन्फ्रा के लिए टाटा पावर से कंपनी का करार
Hyundai EV-charging: डीलरशिप चार्जिंग स्टेशनों पर ग्राहकों को स्पेशल टैरिफ की पेशकश की जाएगी. इस पार्टनरशिप के जरिये कंपनी क्वालिटी चार्जिंग इन्फ्रा स्ट्रक्चर के विस्तार में महत्पूर्ण प्लेयर बन जाएगा.
Hyundai EV-charging: कोरियाई ऑटो मेकर Hyundai के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें अपनी कार को चार्ज करने में पहले के मुकाबले और आसानी होने वाली है. कंपनी ने ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए टाटा पावर (Tata Power) से करार किया है. इससे कस्टमर्स को कई नए लोकेशन पर भी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी.
29 शहरों में सेट अप करने की प्लानिंग
खबर के मुताबिक, Hyundai motor ने मौजूदा एसी 7.2 किलोवाट चार्जर के अलावा 29 शहरों में अपने 34 ईवी डीलर लोकेशन पर टाटा पावर के डीसी 60 किलोवाट फास्ट चार्जर सेट अप करने की योजना बनाई है. Hyundai डीलरशिप चार्जिंग स्टेशनों पर ग्राहकों को स्पेशल टैरिफ की पेशकश की जाएगी. इस पार्टनरशिप के जरिये कंपनी क्वालिटी चार्जिंग इन्फ्रा स्ट्रक्चर के विस्तार में महत्पूर्ण प्लेयर बन जाएगा.
चार्जिंग स्टेशन और पेमेंट पता लगाना आसान कर दिया
कंपनी अपने डीलरशिप, लोकेशन और जरूरी प्रशासनिक अप्रूवल के जरिये सुविधा प्रदान करेगी, जबकि टाटा पावर (Tata Power) चार्जिंग स्टेशनों का संचालन और रखरखाव करेगा. Hyundai और टाटा पावर ईजेड चार्ज मोबाइल ऐप के जरिये चार्जिंग स्टेशनों की आसान पहुंच ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी. ऐप से बिना किसी परेशानी के चार्जिंग स्टेशनों के लिए नेविगेट करने, पता लगाने और पेमेंट करने, लाइव स्टेटस और प्री-बुक स्लॉट में सक्षम बनाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी 11 मॉडल की करती है भारत में बिक्री
कंपनी भारत में फिलहाल SANTRO, GRAND i10 NIOS, All New i20, i20 N Line, AURA, VENUE, New VERNA, All New CRETA, ALCAZAR, New TUCSON और KONA Electric कार की बिक्री करती है. दोनों कंपनियों (Hyundai Tata Power) के इस पार्टनरशिप का फायदा आने वाले दिनों में देशभर में कंपनी के ईवी कस्टमर (Hyundai EV-charging) को मिलेगा.
03:01 PM IST