इस कोरियाई कंपनी की कार अब होंगी Made in India! हर साल 10 लाख व्हीकल का होगा प्रोडक्शन
Hyundai Acquire General Motors Plant: कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि महाराष्ट्र के तालेगांव प्लांट में साल 2025 से मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशन्स शुरू होंगे.
Hyundai Acquire General Motors Plant: दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने जनरल मोटर्स इंडिया के तालेगांव प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि जनरल मोटर्स इंडिया के तालेगांव प्लांट का अधिग्रहण करने के लिए उन्होंने एसेट पर्चेज़ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और जनरल मोटर्स से संबंधित पहचानी गई संपत्ति को असाइन कर दिया है. बता दें कि इस प्लांट का अधिग्रहण करने के बाद अब कंपनी Made in India कार बेचना शुरू करेगी. ये तालेगांव प्लांट महाराष्ट्र में स्थित है.
2025 से शुरू होगी मैन्यूफैक्चरिंग
कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि महाराष्ट्र के तालेगांव प्लांट में साल 2025 से मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशन्स शुरू होंगे. बता दें कि कंपनी ने मार्च में जनरल मोटर्स इंडिया (GMI) के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के मैन्यूफैक्चरिंग इक्विपमेंट, बिल्डिंग्स और जमीन के अधिग्रहण के लिए टर्म शीट को तैयार कर लिया था.
कंपनी ने बताया कि साल 2025 में कंपनी इस मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट से ऑपरेशन्स को शुरू करेगी. यानी कि कसाल 2025 से कंपनी Made in India कार बनाना और बेचना शुरू कर देगी. कंपनी ने एक बयान में बताया कि जैसे कि हम आत्मनिर्भर भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हैं, हम तालेगांव में मेड-इन-इंडिया कारों के लिए एक उन्नत विनिर्माण केंद्र बनाने का इरादा रखते हैं.
हर साल तैयार होंगी 10 लाख यूनिट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस साल की शुरुआत में कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ 20 हजार करोड़ रुपए का MoU साइन किया था. राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को स्थापित और कैपिसिटी को बढ़ाने के लिए ये MoU साइन किया गया था. कंपनी श्रीपेरुम्बुदूर (चेन्नई) और तालेगांव प्लांट से हर साल 10 लाख यूनिट्स को तैयार करने का लक्ष्य है.
बता दें कि जनरल मोटर्स का तालेगांव प्लांट मौजूदा समय में हर साल 1.3 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन की कैपिसिटी रखता है. Hyundai Motor India ने पहले ही इस साल की छमाही में अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को 7.5 लाख से बढ़ाकर 8.2 लाख यूनिट्स कर दिया है.
20 साल से भारत में थी General Motors India
बता दें कि General Motors India भारत में बीते 2 दशक से अपने ऑपरेशन्स जारी की हुई है. लेकिन कंपनी ने 2017 के अंत में अपनी कार को बेचना बंद कर दिया था. कंपनी ने ग्लोबल रिस्ट्रक्चरिंग एक्शन्स के तहत ये काम किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:05 AM IST