Honda City और Amaze होने जा रही महंगी, अगले महीने से इतनी बढ़ जाएंगी कीमतें
Honda Car Price Hike: इस समय दिल्ली शोरूम में अमेज (Honda Amaze) की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.6 लाख रुपये तक है, वहीं सिटी (Honda City) की कीमत 11.55 से लेकर 20.39 लाख रुपये तक है.
अमेज, सिटी की कीमतें जून से बढ़ाएगी होंडा. (Image- Pixabay)
अमेज, सिटी की कीमतें जून से बढ़ाएगी होंडा. (Image- Pixabay)
Honda Car Price Hike: होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. होंडा कार्स इंडिया ने बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए अपनी सेडान कार सिटी (Honda City) और अमेज (Honda Amaze) की कीमतों में जून से 1% तक बढ़ोतरी करेगी.
1 फीसदी तक बढ़ेगी कीमतें
होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) कुणाल बहल ने बयान में कहा,लागत में बढ़ोतरी की कुछ हद तक भरपाई के लिए हमने जून से सिटी और अमेज की कीमतों में एक फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है. यह अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग होगी.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! होलसेल में ₹250 तक कम हुए तूर दाल के दाम, आने वाले दिनों में और आएगी कीमतों में कमी
होंडा अमेज-सिटी की कीमतें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस समय दिल्ली शोरूम में अमेज (Honda Amaze) की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.6 लाख रुपये तक है, वहीं सिटी (Honda City) की कीमत 11.55 से लेकर 20.39 लाख रुपये तक है. कीमतें बढ़ाने का असर मिड साइज के सेडान के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ट्रिम्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 2 लाख में शुरू करें बेबी डायपर का बिजनेस, सालाना कमाएं ₹14 लाख
08:49 PM IST