HONDA ने इन बाइक्स को मार्केट से मंगाया वापस, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम में है खराबी, आपने भी खरीदी है क्या?
HMSI bikes recalls: पीजीएम-एफआई यूनिट में प्रोग्राम ठीक से नहीं डाले जाने की वजह से इंजन के चलते-चलते बंद होने का अंदेशा है.
HMSI bikes recalls: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम में खामी को दुरुस्त करने के लिए सीआरएफ 1100 अफ्रीका ट्विन (HONDA CRF1100 Africa Twin), सीबीआर 1000आरआर-आर फायरब्लेड (HONDA CBR1000RR-R Fireblade) और जीएल 1800 गोल्ड विंग टूर (HONDA GL1800 Gold Wing Tour) की 84 इकाइयों को बाजार से वापस मंगाने (honda bikes recalls in India) की घोषणा की है.
साल 2020 से 2022 के बीच की हैं बाइक्स
इन बाइक की मैनुफैक्चरिंग साल 2020 से 2022 के दौरान हुआ है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचएमएसआई ने कहा कि पीजीएम-एफआई यूनिट में प्रोग्राम ठीक से नहीं डाले जाने की वजह से इंजन के चलते-चलते बंद होने का अंदेशा है. हालांकि, अभी तक इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है.
गड़बड़ी को फ्री में ठीक करने की घोषणा
खबर के मुताबिक, एहतियातन कंपनी ने बिगविंग टॉपलाइन डीलरों के पास 3 सितंबर से इस गड़बड़ी को फ्री में ठीक करने की घोषणा की है. अगर आपने भी इन बाइक्स में कोई बाइक इस दौरान खरीदी है तो आप नजदीकी डीलरशिप में जाकर संपर्क कर सकते हैं.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की कई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मॉडल पेश करने की योजना है. कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने नए मॉडलों के कारोबार को बढ़ावा देने के साथ कम कीमत के मोटरसाइकिल बाजार में भी उतरने की योजना बनाई है.
शाइन की बिक्री के 1 करोड़ यूनिट पार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में अपनी पॉपुलर बाइक होंडा शाइन (Honda Shine) का सेलिब्रेशन (Honda Shine celebration edition) एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी यह स्पेशल बाइक शाइन की बिक्री के 1 करोड़ यूनिट पार करने के विशेष मौके पर पेश किया है. शाइन के सेलिब्रेशन एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 78,878 रुपये है. बाइक को दो कलर- मैटे स्टील ब्लैक मेटैलिक और मैटे सांगरिया रेड मेटैलिक में पेश हुई है.
10:18 AM IST