Honda मोटरसाइकिल ने लॉन्च की भारत की पहली 300cc Flex-Fuel बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स
Honda CB300F Flex Fuel Motorcycle: यह भारत की पहली 300cc फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल (CB300F Flex-Fuel Motorcycle) है. ग्राहक अब अपने नजदीकी BigWing डीलरशिप पर 2024 होंडा CB300F flex-fuel बुक कर सकते हैं.
Honda CB300F Flex Fuel Motorcycle: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिय ने भारत की पहली 300cc फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल CB300F फ्लेक्स-फ्यूल लॉन्च की. पर्यावरण के प्रति जागरूक राइडर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई यह भारत की पहली 300cc फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल (CB300F Flex-Fuel Motorcycle) है. ग्राहक अब अपने नजदीकी BigWing डीलरशिप पर 2024 होंडा CB300F flex-fuel बुक कर सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 1,70,000 रुपये रखी गई है. बाइक केवल एक ही वेरिएंट में आएगी. ग्राहकों को 2 कलर ऑप्शन मिलेगा, बुकिंग आज से शुरू हो गई है.
पावरफुल परफॉर्मेंस
Honda CB300F flex-fuel एक बेहतरीन स्ट्रीट फाइटर है, जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ पावरफुल भी है. इसमें 293.52cc, ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर PGM-FI इंजन लगा है जो E85 फ्यूल (85% इथेनॉल और 15% गैसोलीन) के अनुकूल है. यह 18.3 kW की पावर और 25.9 Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसमें एक असिस्ट स्लिपर क्लच भी है, जिसके लिए कम बल की जरूरत होती है, जिससे गियर जल्दी शिफ्ट हो जाते हैं और गियर बदलते समय रियर व्हील को उछलने से रोकता है.
फीचर्स
सेफ्टी के लिए CB300F flex-fuel में दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक (276 मिमी फ्रंट और 220 मिमी रियर) के साथ डुअल-चैनल ABS और होंडा का सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) मानक के रूप में मिलता है. इसके अलावा, इसके सुनहरे रंग के USD फ्रंट फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन आरामदायक राइडिंग अनुभव प्रदान करते हैं. इसके अलावा, इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम है..
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई CB300F फ्लेक्स-फ्यूल को पेश करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्ट, प्रेसिडेंट और सीईओ Tsutsumu Otani ने कहा, होंडा में, हमारा लक्ष्य 2050 तक अपने सभी उत्पादों और कॉर्पोरेट गतिविधियों के लिए कार्बन न्यूट्रेलिटी हासिल करना है. सस्टेनेबल प्रोडक्ट इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, आज हमने CB300F का नया फ्लेक्स-फ्यूल वर्जन पेश किया, जो उत्सर्जन को कम करने और भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा, भारतीय ग्राहक ऐसी मोटरसाइकिलों की मांग कर रहे हैं जो न केवल प्रदर्शन-उन्मुख हों, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी टिकाऊ हों. Honda CB300F फ्लेक्स-फ्यूल आधुनिक टेक्नोलॉजी और ईको-कॉन्सियस का एक फ्यूजन है, जो राइडर्स को फ्लेक्स-फ्यूल विकल्प की स्वतंत्रता प्रदान करता है, साथ ही वह विश्वसनीयता और प्रदर्शन सुनिश्चित करता है जिसके लिए होंडा प्रसिद्ध है.
10:58 AM IST