हीरो मोटोकॉर्प 200-300 सीसी की नई मोटरसाइिकलें बाजार में उतारेगी, रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला
कंपनी का ध्यान फिलहाल 200-250 सीसी की मोटरसाइकिल पर है, इसके बाद 300 सीसी पर फोकस किया जाएगा.
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अगले 18 महीनों में चार नई मोटरसाइकिलें पेश करने की तैयारी में है. कंपनी की इन मोटरसाइकिल के इंजन की क्षमता 200-300 सीसी के बीच होगी. कंपनी से जुड़े तीन लोगों ने यह जानकारी दी है. कंपनी की रणनीति है कि सबसे बड़े दोपहिया ब्रांड के रूप में कुछ अलग उत्पाद लोगों के लिए पेश किए जाएं. यह मोटरसाइकिलें न्यू प्रीमियम डीलरशिप के तहत बिकेंगी. इन आउटलेट्स के माध्यम से कंपनी एसेसरीज भी बेचेगी.
स्प्लेंडर और पैशन जैसी प्रसिद्ध मॉडल लाने वाली हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. कंपनी से जुड़े लोगों ने नाम न प्रकाशित होने की शर्त पर बताया कि कंपनी का ध्यान फिलहाल 200-250 सीसी की मोटरसाइकिल पर है. इसके बाद 300 सीसी पर फोकस किया जाएगा.
चार मोटरसाइकिल में कंपनी ने Xtreme 200R और XPulse मॉडल को शोकेस कर चुकी है. Xtreme 200R की खुदरा बिक्री नए ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली के माध्यम से अगले सप्ताह शुरू करेगी. हालांकि कंपनी के प्रवक्ता ने इस खबर को लेकर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिंट की खबर के मुताबिक, हाल में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल पर मध्यम वर्ग के लोगों का झुकाव बढ़ा है. एक तरह से 200 सीसी या इससे अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल का ट्रेंड बढ़ रहा है. ऐसे में हीरो मोटो का ध्यान भी इस सेगमेंट की तरफ है.
अधिक सीसी वाली मोटरसाइकिल की बिक्री का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वर्ष 2011-12 में जहां यह 2.20 लाख यूनिट बिकी, वहीं 2017-18 में इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल की बिक्री 10 लाख यूनिट से भी अधिक रही. यानी इस दौरान इसकी बिक्री में पांच गुना बढ़ोतरी हुई. हीरो अपने नई डीलरशिप में जैकेट, हेलमेट, लेदर बैग, जूते, डेनिम, वॉलेट, टी-शर्ट, सन ग्लास, राइडिंग गीयर आदि की बिक्री करेगी.
11:31 AM IST