ये दिग्गज टू व्हीलर कंपनी शुरू करेगी Motorcycle की होम डिलीवरी, बस देना होगा मामूली चार्ज, ये होगी प्रक्रिया
Home delivery: यह सेवा अगल कुछ ही महीनों में शुरू हो जाएगी. अगर कोई कस्टमर नई मोटरसाइकिल की होम डिलीवरी चाहता है तो उसे कंपनी के ई-कॉमर्स पोर्टल www.HGPmart.com पर विजिट करना होगा. यहां उसे इसके लिए रिक्वेस्ट डालना होगा.
कस्टमर जिस एड्रेस पर मोटरसाइकिल मंगाना चाहेंगे,उन्हें डिलीवरी वहीं डिलीवरी दी जाएगी. (फोटो साभार - हीरो मोटो)
कस्टमर जिस एड्रेस पर मोटरसाइकिल मंगाना चाहेंगे,उन्हें डिलीवरी वहीं डिलीवरी दी जाएगी. (फोटो साभार - हीरो मोटो)
देश की दिग्गज टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने एक स्पेशल पहल की है. कंपनी अब ग्राहकों के घर तक नई मोटरसाइकिल की होम डिलीवरी करेगी. टू व्हीलर इंडस्ट्री में यह अपने आप में पहली बार होगा. कंपनी के मुताबिक, यह सुविधा अभी देश के तीन शहरों- मुंबई, बेंगलुरु और नोएडा में है. कंपनी अब इस सुविधा को और अधिक शहरों में शुरू करने का फैसला किया है. कंपनी अब देश के 25 शहरों में नई मोटरसाइकिल की होम डिलीवरी शुरू करने जा रही है.
यह सेवा अगल कुछ ही महीनों में शुरू हो जाएगी. अगर कोई कस्टमर नई मोटरसाइकिल की होम डिलीवरी चाहता है तो उसे कंपनी के ई-कॉमर्स पोर्टल www.HGPmart.com पर विजिट करना होगा. यहां उसे इसके लिए रिक्वेस्ट डालना होगा. हीरो मोटो कॉर्प के हेड ऑफ सेल्स (आफ्टरसेल्स और पार्ट्स बिजनेस) संजय भान ने कहा कि हमारी कंपनी ने कस्टमर को एक स्पेशल एक्सीपीरियंस देने के लिए अपने बिजनेस मॉडल को खास बनाने की पहल करती रही है.
उन्होंने कहा कि हमारी ये पहल टू व्हीलर्स कैटेगरी में कस्टमर को एक खास विकल्प देगी. आज का यंग कस्टमर वैल्यू एडेड सर्विस की तलाश में रहते हैं. इस पहल से कस्टमर जिस एड्रेस पर मोटरसाइकिल मंगाना चाहेंगे, हम उन्हें डिलीवरी देंगे.
TRENDING NOW
डिलीवरी चार्ज और बुकिंग प्रोसेस
अपनी पसंद की मोटरसाइकिल की होम डिलीवरी के लिए कस्टमर को 349 रुपये डिलीवरी चार्ज के रूप में देना होगा. होम डिलीवरी के लिए कस्टमर को www.HGPmart.com वेबसाइट पर विजिट कर तीन प्रक्रिया से गुजरना होगा. पहला, पोर्टल पर लॉग इन के बाद कस्टमर को अपनी मनपसंद मोटरसाइकिल चुननी होगी और उस डीलर को भी सलेक्ट करना होगा जिसे बुकिंग पेमेंट करना है.
(रॉयटर्स)
इसके बाद हीरो का थर्ड पार्टी प्रोवाइडर कंपनी आपके घर जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स कलेक्ट करेगा. इसमें आप अपने मुताबिक घर या ऑफिस के लिए समय तय कर सकते हैं. इसके बाद जैसे ही आपकी मोटरसाइकिल लोकल आरटीओ ऑफिस में सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड होती है, यह आपके घर डिलीवर कर दी जाएगी.
04:03 PM IST