HERO की मोटरसाइकिल 1 जनवरी 2020 से होंगी महंगी, जानें कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम
HERO Motocorp: कंपनी अपने सभी रेंज की मोटरसाइकिलों और स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. हालांकि बढ़ी हुई कीमत अलग-अलग वेरिएंट और मार्केट के हिसाब से भिन्न हो सकती हैं.
कंपनी ने बीएस 6 वेरिएंट में अपनी मोटरसाइकिल Splendor iSmart BS6 पेश किया है. (आईएएनएस)
कंपनी ने बीएस 6 वेरिएंट में अपनी मोटरसाइकिल Splendor iSmart BS6 पेश किया है. (आईएएनएस)
देश और दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (HERO motocorp) अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटर्स की कीमत में संशोधन करने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि वह अपने प्रॉडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है. बढ़ी हुई कीमत 1 जनवरी 2020 से लागू हो जाएंगी. अब कस्टमर को हीरो की मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 2000 रुपये तक अधिक खर्च करने होंगे. कंपनी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है.
कंपनी अपने सभी रेंज की मोटरसाइकिलों और स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. हालांकि बढ़ी हुई कीमत अलग-अलग वेरिएंट और मार्केट के हिसाब से भिन्न हो सकती हैं. जानकारों का मानना है कि ऑटो कंपनियों पर वाहनों को बीएस 6 मानक में बदलने की वजह से उनकी लागत में बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर नई मोटरसाइकिल और स्कूटर्स (बीएस 6 वेरिएंट वाले) की कीमतों पर पड़ रहा है. सरकार ने अप्रैल 2020 से देश में सिर्फ बीएस 6 मानक वाले वाहन की बिक्री के आदेश दिए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले लंबे समय से ऑटो सेक्टर के सामने डिमांड की भारी कमी की समस्या खड़ी है. इस वजह से इनकी कमाई पर भी असर हुआ है. हीरो मोटोकॉर्प भी अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटर्स को बीएस 6 वेरिएंट में बदलने में जोर-शोर से लगी है. कंपनी ने बीएस 6 वेरिएंट में अपनी मोटरसाइकिल Splendor iSmart BS6 पेश किया है.
06:46 PM IST