FADA ने टू-व्हीलर की सेल्स पर जताई चिंता, कहा- अनरजिस्टर्ड मल्टी ब्रांड आउटलेट्स पर बिक्री से इन्हें हो रहा नुकसान
FADA Concerns on 2-Wheeler Sales: मल्टी-ब्रांड आउटलेट (एमबीओ) डीलरों से थोक में अपंजीकृत वाहन ले रहे हैं और बिक्री के बाद सेवा की किसी भी प्रतिबद्धता के बिना रियायती दरों पर ग्राहकों को बेच रहे हैं.
FADA Concerns on 2-Wheeler Sales: ऑटोमोबाइल डीलरों के निकाय फाडा ने मंगलवार को कहा कि अनधिकृत मल्टी-ब्रांड आउटलेट से दोपहिया वाहनों की बिक्री के चलते वैध डीलरशिप को नुकसान हो रहा है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने कहा कि उसने इस चलन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विभिन्न अधिकारियों से संपर्क किया है. फाडा ने एक बयान में कहा कि मल्टी-ब्रांड आउटलेट (एमबीओ) डीलरों से थोक में अपंजीकृत वाहन ले रहे हैं और बिक्री के बाद सेवा की किसी भी प्रतिबद्धता के बिना रियायती दरों पर ग्राहकों को बेच रहे हैं. निकाय ने कहा कि इससे वैध डीलर प्रभावित हुए हैं और ब्रांड तथा डीलर भागीदारों के प्रति ग्राहकों का भरोसा भी कम हुआ है.
वैलिड टू व्हीलर डीलर्स पर पड़ा असर
फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि हमने दोपहिया उद्योग में अनधिकृत एमबीओ के मुद्दे को उठाया है, जो वास्तविक डीलरों के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं हैं और किसी व्यापार प्रमाणपत्र या बिक्री के बाद की सेवाओं के बिना अपंजीकृत वाहन बेचते हैं. उन्होंने कहा कि इसके चलते कई वैध दुपहिया डीलरशिप बंद हो गए हैं, क्योंकि उनका कारोबार अव्यवहारिक हो गया है.
ये भी पढ़ें: ₹20Lk सालाना है कमाई तो कितने लाख की खरीदें कार, समझ लें ये फॉर्मूला
सरकार को हो सकता है बड़ा नुकसान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे बताया कि डीलरशिप बिजनेस डायनैमिक है और देश के इकोनॉमिक विकास में लगातार योगदान देता है. इसके अलावा इस सेक्टर में काफी ज्यादा रोजगार को भी पैदा किया है. इस तरह की गैनकानूनी प्रैक्टिस से सरकार और समाज को काफी नुकसान हो सकता है.
डीलर्स को हो रही परेशानी
इसके अलावा इस तरह की गलत प्रैक्टिस डीलर्स के बीच मोटिवेशन की कमी का कारण भी बन सकती है, जिससे रोजगार के अवसरों में भारी कमी देखने को मिल सकता है. FADA ने इंडस्ट्री बॉडी SIAM को भी एक पत्र लिखा और उनसे रिक्वेस्ट की है.
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki का बड़ा प्लान! FY24 में SUV सेल्स डबल करने पर फोकस, Jimny और Fronx से ज्यादा उम्मीद
अनाधिकृत डीलर्स को ना मिले सप्लाई
FADA ने पत्र में लिखआ कि SIAM इस मुद्दे को जरूरी OEMs के साथ चर्चा करे ताकि सेल्स प्रोसेस में प्रावधान किया जा सके. इसके अलावा अनऑथराइज्ड आउटलेट्स को नए और अनरजिस्टर्ड व्हीकल्स को एक सप्लाई ना देने की बात को सुनिश्चित करे.
इसके अलावा फाडा ने महाराष्ट्र सरकार के साथ भी बातचीत की है. इसके अलावा मुंबई-दिल्ली के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से अपील की है कि ऐसे मल्टी ब्रांड आउटलेट्स के खिलाफ एक्शन लें और इस बात को सुनिश्चित करें कि ये आउटलेट्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स और रेगुलेशन के साथ कंप्लायंस रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:08 PM IST