Ducati ने लॉन्च की अबतक की सबसे दमदार बाइक, कीमत 52 लाख से है शुरू
सुपरबाइक बनाने वाली इटली की कंपनी Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे दमदार बाइक Panigale V4R लॉन्च कर दी है.
Ducati ने भारत में लॉन्च की सबसे दमदार बाइक Panigale V4R (फोटो : Ducati)
Ducati ने भारत में लॉन्च की सबसे दमदार बाइक Panigale V4R (फोटो : Ducati)
सुपरबाइक बनाने वाली इटली की कंपनी Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे दमदार बाइक Panigale V4R लॉन्च कर दी है. इसकी शुरुआती कीमत 51.87 लाख रुपये है. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि कंपनी ने भारत के लिए Ducati Panigale V4R के सिर्फ 5 यूनिट ही अभी बनाए हैं. Ducati के डीलर्स ने इस सुपरबाइक की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. 30 नवंबर से पहले हुई बुकिंग की डिलिवरी 2019 में मार्च तक कर दी जाएगी. नवंबर के बाद बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को यह बाइक 2019 की दूसरी तिमाही में मिलेगी.
ऐसा है Ducati Panigale V4R का इंजन
Ducati Panigale V4R कंपनी की बनाई अबतक की सबसे दमदार बाइक है. इसमें 998सीसी का V4 Desmosedici Stradale R इंजन दिया गया है. यह इंजन 221 बीएचपी पावर और 111 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Ducati ने अपनी नई V4R में ऑप्शनलऑप्शनल एक्रापोविक रेस एग्ज्हॉस्ट सिस्टम दिया है जिसकी वजह से Panigale V4R का पावर 234 बीएचपी तक बढ़ जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज्यादा वजनी भी नहीं है Ducati Panigale V4R
अपनी इस दमदार सुपरबाइक में Ducati ने थोड़ा सा बदलाव करते हुए हल्के इंजन कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया है और इसमें बड़ी एयर इनटेक कार्यक्षमता दी गई है. इंजन स्टैंडर्ड V4 के मुकाबले ज्यादा तेज है और इसकी रेडलाइन्स 16,500 आरपीएम तक जाती है. दूसरी तरफ Ducati Panigale V4 स्टैंडर्ड की 13,000 आरपीएम तक है. इस सुपरबाइक में हल्के कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते यह स्टैंडर्ड मॉडल से 2 किग्रा हल्का है और V4R का वजन 172 Kg है.
03:45 PM IST