₹10 लाख के बजट में ये कारें फैमिली को आ सकती है पसंद, खरीदने की है प्लानिंग तो कर सकते हैं विचार
cars in 10 lakhs: 10 लाख रुपये के बजट में 2022 मॉडल की एसयूवी मार्केट में उपलब्ध हैं. मारुति सुजुकी, टोयोटा सहित कई कंपनियां इस बजट की कारों की बिक्री करती हैं.
cars in 10 lakhs: अगर आप इस फेस्टिवल 10 लाख रुपये के आस-पास (best car under 10 lakh) के बजट में कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके सामने ढेरों अच्छे ऑप्शन हैं. इस बजट में आप चाहें तो पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और यहां तक कि इलेक्ट्रि्क कार भी उपलब्ध है. आप कॉम्पैक्ट एसयूवी पर विचार कर सकते हैं. हम यहां चुनिंदा कुछ ऐसी ही एसयूवी की चर्चा करते हैं जो आपकी और फैमिली की पसंद बन सकती हैं. इससे आपको समझने और फैसला लेने में मिल सके.
Maruti Suzuki GRAND VITARA
मारुति सुजुकी की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा थोड़े से ज्यादा बजट में एक अच्छी कार है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये है. इस कार में शानदार फीचर्स मिलते हैं. यह एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है.यह एसयूवी एक लीटर में 27.97 किलोमीटर का सफर तय करती है.नई Maruti suzuki GRAND VITARA 2022 में लीथियम आयन बैटरी लगी है. इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है. इसमें लगी बैटरी खुद ही चार्ज होती है.
2022 Toyota Urban Cruiser
कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर Toyota Urban Cruiser 2022 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.02 लाख रुपये है. इस कार में 1462cc पेट्रोल इंजन है. साथ ही डुअल चैम्बर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, डुअल टोन इंटीरियर, हिल होल्ड कंट्रोल असिस्ट और एडवांस्ड बॉडी स्ट्रक्चर सहित कई खूबियां मौजूद हैं. कंपनी इस कार पर तीन साल की वारंटी भी मिल रही है.
Kia Carens
TRENDING NOW
7 सीटर किया कारेन्स कार आपकी फैमिली जरूरतों को पूरा करने का दम रखती है. इसकी एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 9.59 लाख रुपये है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. किया कारेन्स कार (Kia Carens Car) में 3 पावरट्रेन ऑप्शन - स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल ऑप्शन हैं. कार में 10 हाई सेक्योरिटी पैकेज है. कार की सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग लगे हैं. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है.
Hyundai Creta
कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai Motor की एसयूवी क्रेटा (Hyundai Creta) सितंबर 2022 में 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश हुई है - एक 115bhp, 1.5L NA पेट्रोल, एक 115bhp, 1.5L टर्बो डीजल और एक 140bhp, 1.4L टर्बो पेट्रोल.इस कार की एक्सशोरूम कीमत 10,44,000 रुपये से शुरू है. थोड़े ज्यादा बजट में आप इस कार पर भी विचार कर सकते हैं. यह इस बजट के करीब एक शानदार ऑप्शन है.
03:05 PM IST