SBI का धमाकेदार ऑफर, बुक करें Tata Nexon KRAZ और मुफ्त मिलेगा इतना कुछ
एसबीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर टाटा नेक्सन क्रेज पर दिए जा रहे ऑफर में बताया है कि यह ऑफर लिमिटेड कार पर है.
भारतीय स्टेट बैंक ने ऑटो लोन के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए इस दिवाली पर बंपर ऑफर पेश किया है. एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए टाटा की नई कार नेक्सन क्रेज की बुकिंग पर कार की एसेसरीज मुफ्त में देने की घोषणा की है. एसबीआई ने यह ऐलान अपने ट्वीटर हैंडल पर किया है. एसबीआई ने दिवाली पर कार के अलावा अन्य सामानों की खरीदारी पर भी आकर्षक ऑफर दिए हैं.
एसबीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर टाटा नेक्सन क्रेज पर दिए जा रहे ऑफर में बताया है कि यह ऑफर लिमिटेड कार पर है. बैंक की बेवसाइट और ट्वीटर हैंडल पर जाकर अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है.
A special deal for the special YOU! Now, on booking your Tata Nexon KRAZ through SBI Car Loan, get free accessories. Know more: https://t.co/MowKVuawL0#SBI #SBINexonOffer #StateBankOfIndia #CarLoan #loan #TataNexon #CarAccessories #cars pic.twitter.com/C1u9fhoREt
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 29, 2018
सितंबर में हुई थी लॉन्च
बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन का क्रेज को सितंबर में भारत में लॉन्च किया था. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.14 लाख रुपये (पेट्रोल वेरिएंट) रखी गई थी, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 8.64 लाख रुपये रखी गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रेज में नेक्सन लिमिटेड एडिशन का ही 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर की डीजल इंजन लगाया गया है. पेट्रोल वेरिएंट 108 बीएचपी की पॉवर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. डीजल वेरिएंट 108 बीएचपी की पॉवर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों ही वेरिएंट इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.
अगर सुरक्षा मानकों की बात करें तो टाटा नेक्सन में ड्राइवर और पैसेंजर सीट पर एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड माउंट सीट्स, सीट बेल्ट प्री-टेन्शनर्स और ABS, EBD जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.
नेक्सन क्रेज में वॉयस कमांड के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, टेक्स्ट और वाट्सअप पढ़ने की सुविधा, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और 16-इंच के अलॉय व्हील जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
03:02 PM IST