ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर इस शहर की पुलिस ने काटे 4000 से ज्यादा चालान, दी ये सलाह
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 1 नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत पूरे कागजात साथ में नहीं रखने या नियमों का उल्लघंन करने पर चालान काटे जा रहे हैं. 1 नवंबर से यातायात जागरुकता माह के तहत लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.
यातायात पुलिस ने 1 नवंबर से 5 नवंबर तक नियमों की अनदेखी करने वाले 4,255 वाहनों के चालान काटे और 5 वाहनों को जब्त किया.
यातायात पुलिस ने 1 नवंबर से 5 नवंबर तक नियमों की अनदेखी करने वाले 4,255 वाहनों के चालान काटे और 5 वाहनों को जब्त किया.