इस शहर के लोग नहीं कर रहे ट्रैफिक नियमों का पालन! सितंबर में पुलिस ने काटे 24075 चालान, वसूले करोड़ों
Traffic Challan: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 20 हजार से ज्यादा लोगों के चालान काटे हैं. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ सितंबर महीने में 24075 से ज्यादा ट्रैफिक चालान काटे हैं. अलग-अलग नियमों के उल्लंघन को देखते हुए पुलिस ने ये चालान काटे हैं.
Traffic Challan: अगर आप बाइक या कार चलाते हो तो आपको ये पता होगा कि ट्रैफिक नियमों का कितना ध्यान रखना पड़ता है. अगर ट्रैफिक नियमों क उल्लंघन किया तो ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बड़ा चालान कट सकता है. ठीक इसी तरह गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 20 हजार से ज्यादा लोगों के चालान काटे हैं. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ सितंबर महीने में 24075 से ज्यादा ट्रैफिक चालान काटे हैं. अलग-अलग नियमों के उल्लंघन को देखते हुए पुलिस ने ये चालान काटे हैं. इसमें बिना हेलमेट के वाहन चलाना, गलत पार्किंग करना समेत कई सारे अपराध शामिल हैं. इन लोगों पर पुलिस ने 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना लगाया है.
इन वजहों से कटे चालान
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सितंबर में विभिन्न अपराधों के लिए 24,075 से अधिक यातायात उल्लंघनकर्ताओं पर 2.47 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. यह जुर्माना गलत दिशा में वाहन चलाने, बिना हेलमेट के वाहन चलाने, गलत पार्किंग, सिग्नल जंप करने, कम उम्र में वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने, ओवरलोडिंग और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के अपराधों के लिए लगाया गया है.
यातायात पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह काफी चिंताजनक है कि लोग खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, क्योंकि गलत दिशा में वाहन चलाने से पैदल यात्रियों और अन्य वाहन चालकों की जान जा सकती है. पिछले कुछ महीनों में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है.
ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ये अभियान
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ऑनलाइन चैलेंजिंग बाई-टेक चैलेंजिंग सिस्टम की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत गुरुग्राम में मुख्य सड़कों, चौक चौराहों और रेड लाइटों पर 1500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका संचालन पुलिस मुख्यालय के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) द्वारा किया जा रहा है.
इस पूरी प्रक्रिया के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के पोस्टल चालान के साथ उल्लंघनकर्ता के खिलाफ फोटो भी भेजी जा रही है. विज ने कहा कि गुरुग्राम में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ताकि वे स्वयं व अपने परिवार को सड़क दुर्घटनाओं से बचा सकें तथा दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच सकें.
लोगों के खिलाफ कार्रवाई
गुरुग्राम में यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए साइबर सिटी में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने तथा यातायात को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में यातायात की समस्या को दूर करने के लिए हम समय-समय पर विशेष अभियान चलाते रहे हैं. विज ने कहा कि हमने यातायात कर्मियों को सड़कों पर मौजूद रहने और यातायात उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं.
04:22 PM IST