Bharat Mobility में वार्डविजार्ड इनोवेशंस ने हाइड्रोन से चलने वाली EV टू-व्हीलर कॉन्सेप्ट किया पेश, लॉन्च की Joy e-rik थ्री-व्हीलर
Bharat Mobility Global Expo 2024: वार्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी लिमिटेड 'Joy e-bike' ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है.
Bharat Mobility Global Expo 2024: इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) बनाने वाली लीडिंग कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी लिमिटेड (Wardwizard Innovations & Mobility Ltd) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में अपने पहले हाइड्रोजन-संचालित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कॉन्सेप्ट को पेश किया. कंपनी 'Joy e-bike' ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है. इसके साथ ही कंपनी ने तकनीकी प्रगति और इनोवेशन के साथ अपने ईवी मॉडल लाइनअप का विस्तार करते हुए एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट को भी पेश किया.
नए कॉन्सेप्ट्स के साथ ही कंपनी ने हाई और लो स्पीड मॉडल की अपनी मौजूदा प्रोडक्ट लाइन अप और 'जॉय ई-रिक' (Joy e-rik) ब्रांड नाम के तहत नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को भी पेश किया.
Wardwizard Innovations & Mobility के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर यतिन गुप्ते ने कहा, हम भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो जैसी पहल के लिए भारत सरकार के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं, जो भारत के सस्टेनेबल मोबिलिटी स्पेस को नया रिशेप देने और भविष्य की ऑटोमोटिव वैल्यू चेन के सह-निर्माण में सरकार की अग्रणी भूमिका को उजागर करती है. जॉय ई-बाइक (Joy e-bike) में हमारी अटूट प्रतिबद्धता सुरक्षित और सुविधाजनक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान प्रदान करना है, जो सभी के लिए ईवी तक पहुंच बनाने का प्रयास है. ईवी वैकल्पिक से आगे बढ़कर समय की अनिवार्य जरूर बन रही है. इनोवेशन को अपनी आधारशिला के रूप में अपनाते हुए हमने इन कॉन्सेप्ट EV, विशेष रूप से हाइड्रोजन-आधारित फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी के साथ भविष्य के लिए खुद को तैयार किया है, जो उद्योग में क्रांति लाने के लिए तैयार है.
TRENDING NOW
एक बार पूरी तरह से विकसित होने के बाद टेक्नोलॉजी को यूटिलिटी व्हीकल समेत अलग-अलग सेगमेंट्स में लागू किया जाएगा. A&S Power के साथ कंपनी की हालिया साझेदारी नेक्स जेनरेशन की Li-ion सेल टेक्नोलॉजीको आगे बढ़ाने और जीएजेए सेल (GAJA Cells) के आगे विनिर्माण पर भी केंद्रित है.
05:26 PM IST