लॉन्च होने को तैयार है एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल चार्ज पर 110 km की रेंज, साढ़े पांच घंटे में फुल चार्ज
Godawari Electric Motors: कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर इब्लू फियो एक्स (Eblu Feo X) के आगामी लॉन्च की घोषणा करके काफी उत्साहित है. गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपने नए इब्लू फियो एक्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में बड़ा बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Godawari Electric Motors: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स बहुत जल्द अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लेकर आने वाली है. कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर इब्लू फियो एक्स (Eblu Feo X) के आगामी लॉन्च की घोषणा करके काफी उत्साहित है. गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपने नए इब्लू फियो एक्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में बड़ा बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इब्लू फियो एक्स को बेजोड़ परफॉर्मेंस और आराम के साथ यूजर्स को स्टाइलिश अंदाज प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस स्कूटर में 2.36 किलोवॉट लिथियम-ऑयन की बैटरी है.
Eblu Feo X की खासियत
इब्लू फियो एक्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पीक पर 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड, इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर हैं. इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद यह आराम से 110 किमी तक चलता है. इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है, जिससे बैटरी पर कम दबाव पड़ता है और स्कूटर की ड्राइविंग रेंज भी बढ़ती है.
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ हैदर खान ने कहा कि हम अपनी प्रोडक्ट रेंज में अपने नए संकलन, इब्लू फियो एक्स को पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं. इब्लू फियो एक्स स्कूटर राइडिंग का बेजोड़ अनुभव देने के लिए कई नए फीचर्स के साथ आता है. इसमें सामान रखने की काफी जगह के साथ यूजर्स के आराम का काफी ध्यान रखा गया है. फियो एक्स में “एक्स” एक्सट्रा का प्रतीक है.
170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर स्कूटर की लंबाई-चौड़ाई की बात की जाए तो स्कूटर की लंबाई ठोस रूप से 1850 एमएम है. यह 1140 एमएम की लंबाई वाले लंबे कद के यात्रियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसका व्हील बेस 1345 एमएम का है. 170 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस के साथ इब्लू फियो एक्स सड़कों पर आने वाले गड्ढों और ऊंची नीची सड़कों से बखूबी निपटकर बेहद शान से चलता है.
दमदार फीचर्स से लैस है स्कूटर
कंपनी इस स्कूटर को 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी. इसमें सायन ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक वाइट जैसे ऑप्शन मिलेंगे. टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और ड्युअल ट्विन शॉकर्स के साथ मिलने वाला यह स्कूटर आरामदायक सफर सुनिश्चित करता है. यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इसके आगे और पीछे सीबीएस डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. हाई रिजोल्यूशन के एएचओ एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप से रात में स्कूटर पर सफर करने के दौरान पर्याप्त रोशनी मिलती है. इसके साइड स्टैंड पर लगाया गया सेंसर इंडिकेटर राइडर के आराम को और बढ़ाता है.
28 लीटर का बूट स्पेस
इस स्कूटर में आपको 28 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. सीटों के साथ नेविगेशन के लिए ब्लूटुथ कनेक्टिवटी है. इसके अलावा इसके फ्लोरबोर्ड में काफी जगह है, जहां गैस सिलिंडर आसानी से रखा जाता है. इब्लू फियो एक्स में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी है, जिससे चलते समय भी स्कूटर को चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 7.4 इंच का डिजिटल फुल-कलर डिस्प्ले है, जिसमें वाहन से संबंधित सारी महत्वपूर्ण सूचनाएं डिस्प्ले होती हैं.
स्कूटर के साथ 60 वॉल्ट की क्षमता वाला एक होम चार्जर दिया जाता है, जिससे स्कूटर को केवल 5 घंटे और 25 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने ग्राहकों को मानसिक सुकून देने के लिए 3 साल और 30,000 किमी की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी दी है. लोगों को फाइनेंसिंग का भी ऑप्शन कंपनी दे रही है. इनमें आईडीबीआई बैंक, सिडबी, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, पेटेल, ईजेडफाइनांज़, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, रेवफिन, अमु लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड और पैसा लो शामिल हैं.
11:45 AM IST