Bajaj-Triumph Motors बनाएंगे पॉवरफुल इंजन वाली बाइक, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स
बाइक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और ब्रिटेन की ट्रियम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) ने ऐलान किया है कि दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से दो लाख रुपये तक की मध्यम रेंज की मोटरसाइकिल बनाएंगी.
यह दुनिया भर में Triumph Motorcycles रेंज के लिए एक नया एंट्री प्वाइंट होगा. (Dna)
यह दुनिया भर में Triumph Motorcycles रेंज के लिए एक नया एंट्री प्वाइंट होगा. (Dna)
बाइक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और ब्रिटेन की ट्रियम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) ने ऐलान किया है कि दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से दो लाख रुपये तक की मध्यम रेंज की मोटरसाइकिल बनाएंगी. दोनों कंपनियां साझेदारी में 200 से 750 सीसी के मध्यम क्षमता के नए इंजन और वाहन प्लेटफॉर्म का निर्माण करेंगी.
कंपनियों के मुताबिक यह भारत में दो लाख रुपये से भी कम मूल्य में शुरू होने वाली आकांक्षात्मक और सस्ती रेंज होगी. यह दुनिया भर में Triumph Motorcycles रेंज के लिए एक नया एंट्री प्वाइंट होगा.
यह सुनिश्चित करेगा कि Triumph Motorcycles ग्लोबल मोटरसाइकिल बाजार के महत्वपूर्ण बड़े क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा कर सके और नए ग्राहकों को ब्रांड के लिए आकर्षित कर पाए. बयान में कहा गया है कि रणनीतिक साझेदारी से दोनों पक्षों को लाभ होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान में कहा गया है कि अन्य प्रमुख विदेशी बाजारों में, जहां ट्रियम्फ वर्तमान में मौजूद नहीं है, बजाज ट्रियम्फ का प्रतिनिधित्व करेगा. इस साझेदारी से एक साथ विकसित की गई मोटरसाइकिलें वर्तमान ट्रियम्फ उत्पाद पोर्टफोलियो में शामिल होंगी और बयान के अनुसार दुनिया भर में ट्रियम्फ के नेतृत्व वाले डीलर नेटवर्क द्वारा वितरित की जाएंगी.
बजाज और ट्रायंफ में बड़ा करार, दोनों मिलकर बनाएंगी मोटरसाइकिल@IndiaTriumph @bajaj_ltd @PandeySaurabh95 pic.twitter.com/RNunNVN6zh
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 25, 2020
Triumph Motorcycles के CEO निक ब्लोर ने कहा कि यह ट्रियम्फ के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी है और मुझे खुशी है कि अब यह औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि हमारे उत्पाद ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद करेंगे और विश्व स्तर पर विस्तार करने के लिए यह हमारी महत्वकांक्षाओं में एक और कदम है.
Triumph नई बाइक Street Twin दुनियाभर में अब तक 18000 यूनिट से भी अधिक की बिक्री कर चुकी है. आज हम इस बात को परखते हैं कि यह बाइक भारतीय सड़कों के हिसाब से कितनी बेहतर है? अगर लुक्स यानी दिखने में कैसी है, की बात की जाए तो यह थोड़ी बहुत स्ट्रीट स्क्रैम्बलर जैसी दिखती है. इस बाइक के नीचे की तरफ आपको अलॉय व्हील्स मिलते हैं. सामने की तरफ आपको हैलोजन हेडलैम्प यूनिट मिलता हैं. साथ ही इसके फ्यूल टैंक पर Triumph की बैजिंग भी मिलती है.
नई Street Twin में नई डिजाइन की सीट दी गई है जो पहले से आराम के मामले में काफी बेहतर है. इसका ट्विन एक्जॉस्ट सेटअप बहुत ही आकर्षक दिखता है. इसमें एडजेस्टेबल लीवर्स भी दिए गए हैं, इसके अलावा आपको स्टॉक मिरर भी मिलते हैं जो इस बाइक को रेट्रो लुक भी देते हैं. कुल मिलाकर इसकी डिजाइन काफी अच्छी है.
01:24 PM IST