14 साल बाद फिर सड़कों पर दौड़ेगा चेतक, फुल चार्ज में चलेगा 95 किलोमीटर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 30, 2019 01:49 PM IST
बजाज ने आखिरकार 14 साल बाद अपने सबसे मशहूर ब्रांड चेतक (Chetak) को दोबारा लॉन्च करने का फैसला कर लिया है. बजाज (Bajaj Chetak) जल्द देश की सड़कों पर अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लांच करने वाली है. अत्याधुनिक फीचर वाले इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि यह सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 95 किमी की दूरी तय करेगी. कंपनी ने 2020 में इस स्कूटर को पुणे और बंगलुरु से लॉन्च करने का फैसला किया है.
1/5
एक बार के चार्ज में 95 किमी चलेगा
कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार परफोर्मेंस देने के लिए 4kW इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है. साथ ही जल्द चार्ज होने और लंबी दूरी तय करने में सक्षम करने के लिए IP67 रेडट लिथियम-इयोन बैटरी का इस्तेमाल किया है. ये बैटरी बाइक के साथ अटैच होगा और इसे निकाला नहीं जा पाएगा. एक ही चार्ज में 95 किमी दूरी तय करने के लिए ये एकदम उपयुक्त कॉम्बिनेशन है.
2/5
स्कूटर का प्राइस
लगभग 1 लाख से 1.20 लाख के बीच कीमत वाले इस स्कूटर की खास बात ये है कि सिंगल चार्ज में लगभग 95 किमी चलेगी, लेकिन इसके साथ ही स्कूटर में एलईडी लाइटें लगाई गई है. स्कूटर में डिजिटल मीटर, प्योर रेट्रो थीम, और एलईडी टर्न इंडिकेटर से सुसज्जित होगा. साथ ही बाइक अलॉय व्हिल वाली होगी. पहली बार इसमे रिवर्स ड्राइविंग फीचर भी शामिल किया गया है.
TRENDING NOW
3/5
डिजिटल डिसप्ले देगा सारी जानकारियां
4/5