अनिल सिंघवी ने किस वजह से Bajaj Finance में दी बिकवाली की राय? जानिए फायदे का सौदा
Stock Market: सिंघवी ने कहा कि अब कंपनी को यह सोचना पड़ेगा कि वह बिजनेस के किस मॉडल को अपनाए. और इस तरह के बिजनेस मॉडल में जो रिस्क है, उसे किस तरह से कम करें.
कार्वी वाले मामले में बजाज फाइनेंस को लेकर खबरें आई हैं. (जी बिजनेस)
कार्वी वाले मामले में बजाज फाइनेंस को लेकर खबरें आई हैं. (जी बिजनेस)
शेयर बाजार में आज एक शेयर है जिसको लेकर निवेशकों को खास ध्यान देने की जरूरत है. यह शेयर है बजाज फाइनेंस. इस शेयर पर इससे जुड़ी कुछ खबरें आई हैं जिसका इस शेयर पर असर देखने को मिल सकता है. जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस शेयर को लेकर बिकवाली की सलाह दी है. इसमें उन्होंने कहा है कि कार्वी वाले मामले में इनको लेकर खबरे आई हैं. कार्वी में कंपनी का 400 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है. यह कुछ हद तक असुरक्षित हो गया है.
#AajKaHero | जानिए अनिल सिंघवी ने आज किस खबर के चलते दी बजाज फाइनेंस फ्यूचर्स पर बिकवाली की राय। @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/CO6pt4CEkX
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 3, 2019
उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें सेंटीमेंट के लिहाज से थोड़ा खराब है. हालांकि कार्वी के अलावा कई और ब्रोकर्स में भी बजाज फाइनेंस का एक्सपोजर काफी है. वहां से ये पैसा अच्छा कमा रहे हैं. सिंघवी ने कहा कि अब कंपनी को यह सोचना पड़ेगा कि वह बिजनेस के किस मॉडल को अपनाए. और इस तरह के बिजनेस मॉडल में जो रिस्क है, उसे किस तरह से कम करें. हाई मार्जिन बिजनेस पर इसका असर हो सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बजाज फाइनेंस के शेयर को बेचने की सलाह देते हुए अनिल सिंघवी ने इसे 4000 के स्टॉप लॉस पर बेचने की बात कही है. टारगेट 3925 से 3900 तक रखें. शेयर प्राइस फिलहाल 3962.15 रुपये है. ये शेयर अच्छी क्वालिटी और अच्छी ग्रोथ वाला है. निवेशकों को घबराने की जरूरत है.
10:55 AM IST