अप्रैल में फिर चमका ऑटो बाजार; इन त्योहारों का मिला बड़ा सहारा, रिटेल बिक्री में दिखी इतनी तेजी
Auto Sales in April By FADA: फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़ी है. अप्रैल 2023 में कुल वाहन पंजीकरण 17,40,649 इकाई रहा था.
Auto Sales in April By FADA: भारत में पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल सेल्स का नया आंकड़ा सामने आया है. हाल ही में ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने अप्रैल महीने के लिए सेल्स के आंकड़ों की जानकारी दी थी लेकिन अब फाडा यानी कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने रिटेल सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है. फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़ी है. ऑटो रिटेल सेल्स 27 फीसदी बढ़कर 22,06,070 यूनिट्स हो गई. उद्योग निकाय फाडा ने बुधवार को यह जानकारी दी. अप्रैल 2023 में कुल वाहन पंजीकरण 17,40,649 इकाई रहा था.
अप्रैल में 3 लाख से ज्यादा बिके वाहन
पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल सेल्स पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 3,35,123 इकाई हो गई, जबकि 2023 में इसी महीने यह 2,89,056 इकाई थी. इसी तरह अप्रैल में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 33 प्रतिशत बढ़कर 16,43,510 इकाई हो गया, जबकि अप्रैल 2023 में यह 12,33,763 इकाई था.
कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स भी उछली
अप्रैल में वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 90,707 इकाई पर पहुंच गई. अप्रैल में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 80,105 इकाई हो गई, जबकि ट्रैक्टरों की बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 56,625 इकाई रही.
इन त्योहारों का मिला सहारा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि कि यात्री वाहन श्रेणी में सालाना आधार पर दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की गई, जिसे मॉडलों की बेहतर उपलब्धता और अनुकूल बाजार भावनाओं (विशेष रूप से नवरात्रि और गुड़ी पड़वा जैसे त्यौहारों के आसपास) से समर्थन मिला. फाडा के अनुसार, उसने देश भर के 1,503 आरटीओ में से 1,360 से वाहन खुदरा आंकड़े एकत्र किए हैं.
01:05 PM IST