शुरू हो रहा है गाड़ियों का सबसे बड़ा मेला, कई खूबसूरत गाड़ियों से उठेगा पर्दा
देश में गाड़ियों का लगने वाला सबसे बड़ा मेला ऑटो एक्सपो 2020 (Auto expo 2020) आज यानी 5 फरवरी से ये शुरू हो रहा है. दरअसल 05 और 06 को मीडिया के लिए विशेष पर पर ऑटो एक्सपो में इंट्री है जबकि Auto expo 2020 में आम लोगों की इंट्री 7 से 12 फरवरी तक होगी. इस एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है. ऐसे में आज से ही आपको खूबसूरत गाड़ियों की जानकारी मिलने लगेगी.
जल्द ही शुरू होगा देश का सबसे बड़ा गाड़ियों का मेला (फाइल फोटो)
जल्द ही शुरू होगा देश का सबसे बड़ा गाड़ियों का मेला (फाइल फोटो)
देश में गाड़ियों का लगने वाला सबसे बड़ा मेला ऑटो एक्सपो 2020 (Auto expo 2020) आज यानी 5 फरवरी से ये शुरू हो रहा है. दरअसल 05 और 06 को मीडिया के लिए विशेष पर पर ऑटो एक्सपो में इंट्री है जबकि Auto expo 2020 में आम लोगों की इंट्री 7 से 12 फरवरी तक होगी. ऐसे में आपको 05 फरवरी से ही इस एक्सपो में आने वाली नई गाड़ियों की जानकारी मिलने लगेगी. इस एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है. ऑटो एक्सपो 2020 में देश-विदेश की कई गाड़ी बनाने वाली ऑटो कंपनियां अपनी-अपनी गाड़ियां पेश करेंगी. गाड़ियों के इस मेले में इस बार पिछली Auto expo की तुलना में कम कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. वहीं चीन में फैले कोरोना वायरस का असर भी एक्सपो पर पड़ा है.
इस बार ऑटो एक्सपो में शामिल नहीं होगी ये कंपनियां
Auto expo 2020 में इस बार दुनिया भर की 90 ऑटो कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. 2018 में ऑटो एक्सपो में 105 ऑटो कंपनियों ने हिस्सा लिया था. Maruti, Tata, Mahindra and Mahindra, Renault जैसे बड़े प्लेयर एक्सपो में हिस्सा ले रहे हैं. इनके साथ Mercedes, Volkswagon, Hyundai जैसे बड़े नाम भी शामिल है. लेकिन आपको Honda, Audi, TVS, Toyota, BMW, HeroMoto, HMSI, Nissan, Ashok Leyland जैसे बड़े नाम देखने को नहीं मिलेंगे.
सुरक्षा का रखा जा रहा है खास ध्यान
Auto Expo 2020 में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाकर्मियों को मास्क पहनकर ड्यूटी करने की हिदायत दी गई है. Auto Expo 2020 में मेडिकल कैंप भी बनाया गया है. विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स और फिजियोथेरेपिस्ट की 10 सदस्यों की टीम यहां मौजूद रहेगी. साथ ही एक निजी अस्पताल में 40 बेड का आईसोलेशन वॉर्ड भी बनाया गया है.कितने का है टिकट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इतने का है टिकट
5 फरवरी से शुरू होने वाला ऑटो एक्सपो दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है. एंट्री के लिए अलग-अलग रेट्स के टिकट्स लगेंगे. ऑटो एक्सपो के टिकट 350 रुपए से लेकर 750 रुपए तक उपलब्ध हैं. 5 और 6 फरवरी को मीडिया प्रिव्यू होगा और 7 फरवरी से 12 फरवरी तक ये आम जनता के लिए खुला होगा. बता दें कि 7 फरवरी को बिजनेस डे भी होगा और बिजनेस विजिट का रेट 750 रुपए होगा. वहीं आम जनता के लिए टिकट का रेट 475 रुपए होगा. 10 से 12 फरवरी को टिकट का रेट 350 रुपए रखा गया है. एक्सपो आम दिनों में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा. जबकि वीकेंड पर समय 11 बजे से रात 8 बजे तक एक्सपो जारी रहेगा.
यहां से बुक कर सकते हैं टिकट
यही नहीं ऑटो एक्सपो के लिए ऑनलाइन टिकट भी बुक किए जा सकते हैं. Bookmyshow (www.bookmyshow.com) के ज़रिए आप टिकट खरीद पर ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं. बुक माय शो से 3 से ज्यादा टिकट खरीदने पर 75 रुपये का एक्सट्रा चार्ज देकर टिकट की होम डिलीवरी भी ली जा सकती है. इसके अलावा आप ग्रेटर नोएडा में आईईएमएल बॉक्स ऑफिस जाकर भी ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं.
09:57 AM IST