Ather Energy का बड़ा दांव, EV कंपनियों को मुफ्त में बांटेगी अपना चार्जिंग कनेक्टर
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्यूफैक्चरर एथर एनर्जी अपने स्ट्रैंडर्ड चार्जिंग कनेक्टर को कंपनियों को मुफ्त में सुविधा देने के लिए तैयार है.
)
11:39 AM IST
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV)मैन्यूफैक्चरर कंपनी Ather Energy ने ईवी इंडस्ट्री की कंपनियों को मुफ्त में अपने स्ट्रैंडर्ड चार्जिंग कनेक्टर बांटने का ऐलान किया है. ये जानकारी कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत एस फोकेला ने दी है. बता दें कि इस साल अक्टूबर में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने एथर एनर्जी के स्वदेशी तौर पर विकसित एसी और डीसी संयुक्त चार्जिंग कनेक्टर को मंजूरी दी थी. कंपनी मार्च, 2024 तक अपने चार्जिंग नेटवर्क को मौजूदा 1,600 से बढ़ाकर 2,500 करने पर भी काम कर रही है और साथ ही कंपनी अपने चार्जिंग कनेक्टर को अपनाने के लिए अन्य विनिर्माताओं के साथ भी बातचीत कर रही है.
BIS ने दी है मंजूरी
कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत एस फोकेला ने यह जानकारी दी. इस साल अक्टूबर में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने एथर एनर्जी के स्वदेशी तौर पर विकसित AC और DC संयुक्त चार्जिंग कनेक्टर को मंजूरी दी थी. इसे हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों (एलईवी) - इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के साथ-साथ माइक्रो कारों के लिए मानक दर्जा मिला है. बता दें कि कंपनी मार्च, 2024 तक अपने चार्जिंग नेटवर्क को मौजूदा 1,600 से बढ़ाकर 2,500 करने पर भी काम कर रही है और इसके साथ ही कंपनी अपने चार्जिंग कनेक्टर को अपनाने के लिए अन्य विनिर्माताओं के साथ भी बातचीत कर रही है.
EV कंपनियों के साथ करेंगे साझा
फोकेला ने बताया कि इस चार्जिंग कनेक्टर पर हमें एक Intellectual property (IP) अधिकार मिला हुआ है जिससे कई मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) से बात कर रहे हैं और उनसे कहा है कि यदि वे इसे अपनाना चाहते हैं, तो उनकी मदद कि जाएगी. साथ ही फोकेला ने कहा कि एथर एनर्जी अपने चार्जिंग कनेक्टर की विशेषज्ञता को अन्य ईवी कंपनियों के साथ साझा करने को तैयार है.
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता लोन की किस स्टेज में करना चाहिए प्रीपेमेंट? ये गणित समझ लिया तो लाखों बचाएंगे और बैंक देखता रह जाएगा
)
ये होती है असली Success, इस Startup ने अपने 25 कर्मचारियों को गिफ्ट की SUV, वजह ऐसी जो आपका दिल छू लेगी
)
SIP-FD हो गई पुरानी? अब नए जमाने के Bond से बनेंगे 'धनवान',यहां समझिए इन्वेस्टमेंट में ये कैसे करता है काम
)
Iran-Israel तनाव ने फिर बढ़ाई टेंशन, निवेशक कैसे बचाएं अपना पोर्टफोलियो- Anil Singhvi ने बताई सही तरकीब
)
CIBIL Score भले ही 850 क्यों ना हो, बैंक को दिखीं ये 5 चीजें तो लोन रिजेक्ट, तीसरी गलती तो अक्सर करते हैं लोग!
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-3 GP-2000 वालों की मौज! बेसिक, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA, कितनी होगी Net Salary?
)
एक शेयर में 52% तो दूसरे में 30% तक का अपसाइड! लॉन्ग टर्म में बनेगा मोटा पैसा, Sharekhan के 5 फंडामेंटल शेयर
)
ये तो कमाल हो गया, इस शेयर में 36% की आएगी तेजी, ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट बढ़ाने के साथ दी खरीदारी की राय
फोकेला का ये है कहना
फोकेला ने कहा हम इसके लिए पैसा लेने की नहीं सोच रहे हैं बल्कि हम बुनियादी ढांचे पर प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहते हैं. हम चार्जिंग पक्ष पर सहयोग करना चाहते हैं और वाहन पक्ष पर प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि यह ईवी उद्योग के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि अगर चार्जिंग बुनियादी ढांचे को सुसंगत बनाया जा सकता है तो यह स्वतंत्र उद्यमों को बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
11:39 AM IST