इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹25000 तक के बेनेफिट्स, फेस्टिव सीजन में कंपनी ने बढ़ाई वारंटी, जानें सारे ऑफर्स
कंपनी Ather 450X और Ather 450 Apex पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी समेत कई सारे ऑफर्स शामिल हैं. अगर फेस्टिव सीजन मे आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Ather Energy के स्कूटर को खरीद सकते हैं.
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी Ather Energy ने फेस्टिव ऑफर जारी किया है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को फेस्टिव सीजन का फायदा देने के लिए अपने 2 खास स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर किया है. कंपनी Ather 450X और Ather 450 Apex पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी समेत कई सारे ऑफर्स शामिल हैं. अगर फेस्टिव सीजन मे आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Ather Energy के स्कूटर को खरीद सकते हैं. बता दें कि इंटरनेट पर ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर को लेकर कई सारे पोस्ट किए जा रहे हैं. लोग लगातार OLA Electric के स्कूटर की सर्विस को लेकर शिकायत कर रहे हैं तो ऐसे में Ather Energy के स्कूटर को खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है.
Ather के इन स्कूटर पर ऑफर
कंपनी की ओर से एथर के स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. इसमें Ather 450X और Ather 450 Apex शामिल है. ये दोनों ही स्कूटर पर एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी, एथर ग्रिड चार्जिंग का मुफ्त इस्तेमाल, कैश डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर और 25000 रुपए तक के बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं.
Ather 450X पर एक्सक्लूसिव फेस्टिव ऑफर
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि अगर ग्राहक प्रो पैक एसेसरीज के साथ Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो उन्हें 15000 रुपए के एश्योर्ड बेनेफिट्स दिए जाएंगे. इसमें 8 साल की एक्सटेंडेड वारंटी (बिना अतिरिक्त भुगतान), 1 साल तक एथर ग्रिड का फ्री इस्तेमाल (5000 रुपए तक) और 5000 रुपए का फ्लैट कैश डिस्काउंट जैसे ऑफर्स शामिल हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके अलावा कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 10000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है, जिससे कुल डिस्काउंट 25000 रुपए हो जाता है. तो अगर फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है तो कंपनी के इन ऑफर्स की जानकारी वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर ले सकते हो.
Ather 450X और 450 Apex में क्या खास ?
Ather 450x में दो वेरिएंट वेरिएंट मिलते हैं. इसमें 2.9 kWh और 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया जाता है. ये बैटरी क्रमश: सिंगल चार्ज पर 111 किलोमीटर और 150 किमी की रेंज देती है. इसके अलावा Ather 450 Apex स्कूटर सिंगल चार्ज पर 157 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 100kmph है. जबकि Ather 450x की टॉप स्पीड 90 kmph है.
फीचर्स की बात करें तो इन दोनों स्कूटर में AutoHold, FallSafe जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इनमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है, जिसमें गूगल मैप्स नेविगेशन का भी सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा स्कूटर के डैशबोर्ड में WhatsApp नोटिफिकेशन भी दिया जाता है.
कंपनी ने देश में फैलाया एथर ग्रिड का जाल
कंपनी ने बताया कि स्कूटर के ग्राहकों को चार्जिंग करने में समस्या ना दिखे, इसके लिए पूरे देशभर में अबतक 2152 फास्ट चार्जिंग स्टेशन खोले जा चुके हैं. मौजूदा समय में कंपनी के पास 230 एक्सपीरियंस सेंटर हैं, जहां कस्टमर टेस्ट राइड कर सकते हैं. कंपनी के पास 2 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जो तमिलनाडु में है और कंपनी तीसरा प्लांट महाराष्ट्र के छत्रपति सांभाजी नगर में खोल रही है.
12:57 PM IST