पूरी दुनिया में डाउन हुआ YouTube, कंपनी ने बताई इसके पीछे की वजह
कई यूट्यूब यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात को शेयर किया कि वह यूट्यूब को नहीं चला पा रहे हैं.
यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए क्लिक करने पर दिखाई दिया था एरर.
यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए क्लिक करने पर दिखाई दिया था एरर.
गूगल का वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप यूट्यूब भारत समेत पूरी दुनिया में डाउन हो गया था. यूजर्स इस प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल, डेस्कटॉप और दूसरे इक्विपमेंट में नहीं चला पा रहे थे, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यूट्यूब यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात को शेयर किया कि वह यूट्यूब को नहीं चला पा रहे हैं. अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए क्लिक करेंगे तो आपको एक एरर दिखाई देगा. हालांकि, बाद में इसे ठीक कर लिया गया. लेकिन, इस दौरान करोड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा.
न्यूज एजेंसी ने भी इस बात की जानकारी दी है कि पूरी दुनिया में यूट्यूब डाउन चल रहा है. हमने खुद भी जब यूट्यूब पर वीडियो चलाने की कोशिश की तो वीडियो प्लेटफॉर्म पर नहीं चला. हालांकि यूट्यूब ने एक ट्विटर पोस्ट जारी कर कहा है कि यूट्यूब में आ रही दिक्कतों को बताने के लिए धन्यवाद. हम इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं. समस्या हल होते ही आपको इसकी जानकारी दी जाएगी. भारत समेत दुनिया भर में यह वीडियो प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर है. लोग इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखना और उसे शेयर करना काफी पसंद करते हैं.
कुछ ही घंटों में किया गया ठीक
हालांकि कंपनी ने इसे ठीक कर लिया है और ट्विटर पर इसकी जानकारी भी दी. अब वीडियो प्लेटफॉर्म को बिना किसी दिक्कत के चलाया जा सकता है. कंपनी ने यूट्यूब को ठीक करने के बाद एक ट्विट भी किया है, जिसमें कहा गया है कि यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर आ रही दिक्कतों को दूर कर दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि अगर अभी भी आपको प्लेटफॉर्म पर कोई दिक्कत महसूस होती है तो आप उसके बारे में हमें जानकारी दे सकते हैं.
TRENDING NOW
मंगलवार को आई थी दिक्कत
मंगलवार सुबह 8 बजे सबसे पहले एक यूजर ने इसे स्पॉट किया था. यह कैलिफोर्निया में स्पॉट किया गया था. इसके बाद अलग-अलग देशों से शिकायतें मिलने लगी. हालांकि, भारत में यह शिकायत शाम को मिली. इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी ने दी. इसके बाद कई यूट्यूब यूजर्स ने ट्विटर पर शेयर किया कि वह भी यूट्यूब नहीं चला पा रहे हैं. यूट्यूब पर वीडियो चलाते उन्हें भी एरर दिखाई दिया था.
क्या थी डाउन होने की वजह
यूट्यूब ने द गार्जियन को बताया कि यूट्यूब का वीडियो सर्वर कुछ घंटों के लिए क्रैश हो गया था, जिसकी वजह से कई देशों में वीडियो देखने में दिक्कत आई. हालांकि, बाद में इसे ठीक कर लिया गया. अक्सर ट्रांसमिशन में दिक्कत आने की वजह से सर्वर क्रैश हो जाता है. लेकिन, इसके लिए एक टीम पूरी तरह तैयार रहती है. कंपनी के अंदर 500 सर्वर हैं, जिसे पूरी तरह मैनेज किया जाता है.
11:12 AM IST