Year Ender 2022: 2022 में बने ये नए वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) अक्सर कई दिलचस्प विश्व रिकॉर्ड को शेयर करता है. हम आपके लिए 2022 के पांच टॉप विश्व रिकॉर्ड लेकर आए हैं.
world record
world record
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) नियमित रूप से उन विभिन्न श्रेणियों को शेयर और अपडेट करता है जिनमें लोग रिकॉर्ड बनाते हैं. दुनिया का सबसे छोटा आदमी होने से लेकर सबसे लंबे नाखून होने तक, ऐसे कई विश्व रिकॉर्ड हैं जो हमें आश्चर्यचकित करने से कभी नहीं चूकते. वर्ष 2022 के उन टॉप पांच विश्व रिकॉर्डों पर एक नज़र डालते हैं जिन्होंने नेटिज़न्स को चौंका दिया.
1. सोमवार बना 'सप्ताह का सबसे खराब दिन'
वीकेंड पर ढाई दिन मस्ती करने के बाद आता है सोमवार; ये देखते हुए कि सोमवार सप्ताह का पहला दिन है और बहुत से लोग इसे नापसंद करते है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ट्वीट किया, "हम आधिकारिक तौर पर सोमवार को सप्ताह के सबसे खराब दिन का रिकॉर्ड दे रहे हैं.
we're officially giving monday the record of the worst day of the week
— Guinness World Records (@GWR) October 17, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. केरल के जौहरी ने 24,679 हीरों के साथ मशरूम-थीम वाली अंगूठी डिजाइन की
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट के अनुसार, "अमी" के रूप में जानी जाने वाली मशरूम-थीम वाली अंगूठी को बनाने के लिए 24,679 असली हीरे लगे हैं.
3. 5 साल की ब्रिटिश लड़की ने की किताब प्रकाशित
पांच साल की बेला जे डार्क ने किताब प्रकाशित करने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति होने का नया रिकॉर्ड बनाया हैं. द लॉस्ट कैट, उनकी पुस्तक, 1,000 कॉपियों से अधिक बिकी है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का कहना है कि डार्क और उसकी मां, चेल्सी सीमे ने पुस्तक बनाने और चित्रित करने के लिए मिलकर काम किया, जिसे ओरेगन स्थित प्रकाशक जिंजर फेयर प्रेस द्वारा जारी किया गया था.
4. एक आदमी ने किया साइकिल पर रूबिक क्यूब सॉल्व
सर्वज्ञ कुलश्रेष्ठ, एक भारतीय, ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया. ये रिकॉर्ड साइकिल पर सबसे तेज़ रुबिक क्यूब सॉल्व करने का था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश कर रहे सर्वज्ञ का एक वीडियो पोस्ट किया. प्रयास के वीडियो ने नेटिज़ेंस को चौका दिया.
5. सबसे ज्यादा शरीर पर टैटू का रिकॉर्ड
अर्जेंटीना के गैब्रिएला और विक्टर ह्यूगो पेराल्टा, एक कपल ने सबसे अधिक शारीरिक संशोधनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस जोड़ी के पास पहले से ही 98 टैटू और अन्य शारीरिक संशोधन जैसे 50 बॉडी पियर्सिंग, आठ माइक्रोडर्मल, 14 बॉडी इम्प्लांट, पांच डेंटल इम्प्लांट्स, चार ईयर एक्सपैंडेर, दो ईयर बोल्ट और बहुत कुछ हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:04 PM IST