Swiggy ने बनाया बड़ा Guinness World Record, हर ओर हो रही तारीफ, गरीब दे रहे दुआएं!
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने हाल ही में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बना दिया है. खुद स्विगी के को-फाउंडर फानी किशन ने इसकी जानकारी एक्स के जरिए लोगों को दी है.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने हाल ही में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बना दिया है. खुद स्विगी के को-फाउंडर फानी किशन ने इसकी जानकारी एक्स के जरिए लोगों को दी है. इस रिकॉर्ड के तहत स्विगी ने एक साथ 11 हजार वड़ा पाव ऑर्डर की डिलीवरी की. इसी के साथ कंपनी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. कंपनी ने ये रिकॉर्ड फिल्म 'सिंघम अगेन' की टीम के साथ मिल कर किया है.
क्या हुआ इन वड़ा पाव का?
स्विगी और फिल्म सिंघम अगेन की टीम ने इन सारे वड़ा पाव को रॉबिन हुड आर्मी को दे दिया. बता दें कि यह एक एनजीओ है और भूख के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. रॉबिन हुड आर्मी ने ये वड़ा पाव मुंबई में उन लोगों तक पहुंचाए, जिन्हें इनकी बहुत ज्यादा जरूरत थी.
स्विगी ने हाल ही में बल्क में ऑर्डर लेने के लिए स्विगी एक्सएल फ्लीट लॉन्च की है. इसकी मदद से लोग कंपनी से बल्क में यानी बहुत बड़ा ऑर्डर मंगा सकते हैं. बता दें कि स्विगी की तरह गही जोमैटो के पास भी इस तरह की सर्विस है, जिसके तहत कंपनी बड़े ऑर्डर लेती आ रही है.
When @Swiggy meets Singham, world records are meant to be broken! 🚀
— Phani Kishan A (@phanikishan) October 15, 2024
Swiggy created a @GWR Record by delivering 11,000 vada pavs in a single order to children at Robin HoodArmy schools across Mumbai!
This incredible feat was made possible by our newly launched XL Fleet, which… pic.twitter.com/YkShrSuOpn
खूब हो रही तारीफ
TRENDING NOW
स्विगी और फिल्म सिंघम अगेन की टीम ने साथ मिलकर 11 हजार वड़ा पाव रॉबिन हुड आर्मी को देकर एक परोपकार वाला काम किया है. इसके लिए कंपनी की खूब तारीफें की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी पोस्ट, खबरें और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. लोग रॉबिन हुड आर्मी के सदस्यों की भी खूब तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने भूख के खिलाफ पूरे देश में अभियान छेड़ रखा है.
02:59 PM IST