NHAI Guinness World Record: महज चार दिन में बन गई 75 किलोमीटर लंबी सड़क, तोड़ा कतर का रिकॉर्ड
NHAI Guinness World Record: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि NHAI ने महज 105 घंटे में 75 किलोमीटर लंबी सड़क बनाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बना दिया है.
NHAI Guinness World Record: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 105 घंटे 33 मिनट में 75 किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट सड़क (Bituminous Concrete Road) को एक ही लेन में बिछाकर इतिहास रच दिया है. नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि NHAI ने अमरावती और अकोला के बीच 105 घंटे और 33 मिनट में NH 53 पर एक ही लेन में 75 किमी बिटुमिनस कंक्रीट सड़क बिछाने में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है
105 घंटे में पूरा हुआ काम
उन्होंने कहा, "सिंगल लेन की निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड की 75 किमी की कुल लंबाई 37.5 किमी टू-लेन पक्की शोल्डर रोड के बराबर है. इसका काम 3 जून को सुबह 7.27 बजे शुरू हुआ और 7 जून को शाम 5 बजे पूरा हुआ."
Another world record in Road construction!
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 8, 2022
Record work on NH-53 between Amravati to Akola stretch, Maharashtra.#PragatiKaHighway #8YearsOfInfraGati #GatiShakti @narendramodi @PMOIndia @GWR pic.twitter.com/ii16Xr6YWX
720 श्रमिकों ने किया काम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंत्री ने कहा कि 2,070 मीट्रिक टन बिटुमेन से युक्त 36,634 मीट्रिक टन के बिटुमिनस मिश्रण का उपयोग किया गया था. उन्होंने कहा कि परियोजना को स्वतंत्र सलाहकारों की एक टीम सहित 720 श्रमिकों द्वारा कार्यान्वित किया गया था जिन्होंने इस कार्य को पूरा करने के लिए दिन-रात काम किया था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
दोहा का रिकॉर्ड तोड़ा
गडकरी ने कहा, इससे पहले, सबसे लंबे समय तक लगातार बिछाई गई बिटुमिनस सड़क का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 25.275 किमी के निर्माण के लिए था, जिसे फरवरी 2019 में दोहा, कतर में हासिल किया गया था. इस कार्य को पूरा होने में 10 दिन लगे थे.
इन रास्तों को जोड़ती है सड़क
मंत्री ने कहा कि अमरावती से अकोला खंड एनएच 53 का हिस्सा है, जो एक महत्वपूर्ण पूर्व-पूर्व गलियारा है जो कोलकाता, रायपुर, नागपुर और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है. उन्होंने कहा कि एक बार पूरा हो जाने के बाद, यह खंड इस मार्ग पर यातायात और माल की आवाजाही को आसान बनाने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा.
12:09 PM IST